Agra: न तो हॉस्टल में वाटर सप्लाई हो रही है और न ही टॉयलेट्स की सफाई. इस बात से परेशान सीनियर गल्र्स हॉस्टल की स्टूडेंट्स ने वार्डन के सामने हंगामा काटा. वहीं दूसरी ओर उम्रदराज हॉस्टल में रहने वाले बॉयज स्टूडेंट्स से हॉस्टल खाली करवा लिया गया. कॉलेज के प्रिंसिपल एनसी प्रजापति ने मामले की जानकारी होने से मना किया. वहीं हॉस्टल की वार्डन ने जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया.


काटा हंगामावेडनसडे को दोपहर 12 बजे सीनियर गल्र्स हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। उनके मुताबिक पिछले कई दिनों से हॉस्टल में वाटर सप्लाई नहीं हो रही है। इससे इतनी गर्मी में उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, टाइम से टायॅलेट्स की सफाई भी नहीं करवाई जा रही है। इससे गंदगी फैली हुई है। सभी स्टूडेंट्स ने अनिमितताओं के चलते जमकर हंगामा किया.हॉस्टल की वार्डन ने समस्याओं के जल्द निजात का आश्वसान दिया। करवाया खाली


वहीं, कंडम हो चुके सीनियर बॉयज हॉस्टल को स्टूडेंट्स से खाली करवाया गया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पहले भी स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने का आर्डर दे चुका था। इसके बावजूद भी स्टूडेंट्स जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में रह रहे थे। इस हॉस्टल में 60 कमरे बने हुए हैं, जो कभी भी टूट सकते हैं। अन्य हॉस्टल में बिना किसी एलॉटमेंट के हॉस्टल खाली कराए जाने का स्टूडेंट्स ने विरोध किया।

वर्जन कंडम हॉस्टल को खाली करवाया गया है। मेरे पास गल्र्स हॉस्टल की कोई भी स्टूडेंट वाटर सप्लाई सहित गंदगी की समस्या लेकर नहीं आई है।- डॉ। एनसी प्रजापति, प्रिंसीपल

Posted By: Inextlive