तुम यार फोन नहीं लगाए उस दिन से बीवी ले गए जिस दिन से अपनी तुम कह रहे थे बीवी ले जाएंगे तो पार्टी होगी. आज संडे है तीन किलो बकरा और एक शराब की बोतल ले आना. यह दो दोस्तों के बीच की बातचीत नहीं है.

आगरा.(ब्यूरो)। बल्कि ट्रांस यमुना थाने पर तैनात कांस्टेबल रामकुमार की है जो युवक से फोन पर दारू और मीट की डिमांड कर बैठा। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

कांस्टेबल ने कराया समझौता
मंगलवार को ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। मामले के अनुसार इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया क्षेत्र निवासी सद्दाम का पत्नी से विवाद हो गया था। उसकी पत्नी दो दिन पहले थाने पहुंची। उसने पति के खिलाफ शिकायत कर दी। थाने में तैनात कांस्टेबल रामकुमार ने दोनों के बीच सुलह करा दी। इसके बाद कांस्टेबल ने महिला के पति को लगातार फोन किया। फोन उठते ही उसने शराब और मीट बनवाने की डिमांड की।

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो
इसके बाद पति-पत्नी घर चले गए। बताया जाता है कि सद्दाम ने सुलह कराने के लिए कांस्टेबल को पार्टी देने का कहा था। सद्दाम ने दो दिन तक आरक्षी से संपर्क नहीं किया। इस पर कांस्टेबल ने उसे फोन कर दिया। बकरे और शराब लेकर आने की कहा। युवक ने स्वयं के बाहर होने की बात कही। इस पर कांस्टेबल किसी और को भेजने की कहने लगा। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ऑडियो की होगी जांच
ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसमें विकास कुमार डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है, वहीं मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच भी की जाएगाी।

ऑडियो में कांस्टेबल और पीडि़त के बीच-बात चीत
आरक्षी: सद्दाम
पीडि़त: हां भइया नमस्कार, क्या कह रहे
आरक्षी: तुम यार फोन नहीं लगाए उस दिन से, बीवी ले गए जिस दिन से अपनी, तुम कह रहे थे बीवी ले जाएंगे तो पार्टी होगी
पीडि़त: आदेश करो भइया
आरक्षी: संडे है, दो-तीन किलो बकरा बनवा दो, एक बोतल ले आओ
पीडि़त: सुनो-सुनो आज छोड़ दो, मैं बाहर हूं
आरक्षी: कहां हो
पीडि़त: इधर की साइड में हूं, एटा की ओर
आरक्षी: किसी से कह दो, किसी लड़के से कह दो, तुम्हारा वो लड़का आया था साथ में
पीडि़त: देखो में मैं हूं जो भी हूं
आरक्षी: तो चलो तुम शाम को आ जाओ, शाम को आ जाना ध्यान से।

ऑडियो सामने आने पर कांस्टेबल रामकुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
विकास कुमार, पुलिस उपायुक्त

Posted By: Inextlive