- दो दबोचे सरगना फरार

- पूरे शहर में होगी थी सप्लाई

आगरा। थाना छत्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसओ छत्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दबोच लिया। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि बड़े पैमाने पर सिटी में तस्करी की शराब की सप्लाई की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि सरगना मौके से भाग जाने में सफल रहा। इनके कब्जे से 410 पेटी शराब मिली है.इस बारे में एसपी सिटी घुले सुशील चंद्र ने थाना छत्ता में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।

किराए पर जगह लेकर बना रखा था गोदाम

प्रेसवार्ता में एसपी सिटी घुले सुशील चंद्र और सीओ छत्ता बीएस त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया कि शराब की तस्करी करने वाले सरगना ने किराए पर जगह लेकर गोदाम बना रखा था। वह पूरे शहर में तस्करी की शराब सप्लाई करता था। पकड़ी गई शराब की 410 पेटियों की बाजार में कीमत आठ से नौ लाख रुपये तक है। बुधवार को एसओ छत्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने टीम के साथ राजा उर्फ राजकुमार एक्टिवा पर शराब की पेटियों की सप्लाई करने आया। उसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने अरुण पुत्र रमेश तोमर निवासी भगवान नगर को गिरफ्तार कर लिया। सरगना अजयपाल पुत्र रामभरोसी तोमर मौके से भाग जाने में सफल रहा।

Posted By: Inextlive