आने वाले वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से आम लोगों का सफर और महंगा होने जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से टोल दरें बढ़ाने को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 31 मार्च की आधी रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी. टोल दरों में ये बढ़ोत्तरी पांच से 10 प्रतिशत तक होगी इसका असर टोल के अलावा कई अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के अलावा रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर पड़ सकता है.

आगरा(ब्यूरो)। आने वाले वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से आम लोगों का सफर और महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से टोल दरें बढ़ाने को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 31 मार्च की आधी रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी। टोल दरों में ये बढ़ोत्तरी पांच से 10 प्रतिशत तक होगी इसका असर टोल के अलावा कई अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के अलावा रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर पड़ सकता है।

-ये होंगी टोल की दरें.
जाजऊ टोल प्लाजा
हल्के वाहनों पर 150 की जगह 155 रुपये,
दो एक्सल ट्रक पर 315 की जगह 325,
थ्री एक्सल से 345 की जगह 355 रुपये,
चार से छह एक्सल ट्रक से 495 की जगह 510 रुपये
सात एक्सल से अधिक के ट्रकों पर 605 की जगह 620 रुपये
इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे लखनऊ एक्सप्रेस वे फतेहपुर सीकरी के कोरई टोल प्लाज़ा से गुजऱना भी महंगा हो जाएगा.

यह हैं टोल प्लाजा
कोरई टोल प्लाजा
बरेठा और जााजऊ टोल प्लाजा
रायभा टोल प्लाजा
आगरा टोल प्लाजा
रिहान कला टॉल प्लाजा


टोल की दरों में बढ़ोत्तरी होने से घरेलू और खानपान की चीजों की ढुलाई महंगी हो जाएगी। इससे महंगाई में इजाफा होना तय है। हर साल जो बढ़ोत्तरी हो रही है इससे आम आदमी की जेब पर भार पडऩा तय है।
-हरेंद्र परमार

महंगाई पहले से ही बढ़ी हुई है अब टोल की दरें बढऩे से जेब पर वजन बढऩा तय है टोल की वजह से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में बढ़ोत्तरी तय है।
-डॉ अनुपम शुक्ला

31 मार्च मध्य रात्रि से टोल की बढ़ी हुई दरें प्रभावी हो जाएंगी टोल पर बढ़ी हुई दरों की सूची भी चस्पा कर दी गई है इस बार पांच से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
रमेश सोलंकी, मैनेजर जाजऊ टोल प्लाजा

Posted By: Inextlive