फूलपुर लोकसभा उप चुनाव से पूर्व सुरक्षा के इंतजाम का दिए आदेश

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही हैं। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को एडीजी इलाहाबाद जोन एसएन साबत ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाहाबाद व कौशांबी की पुलिस को निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत दिए कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ बगैर देर किए वे सख्त कार्रवाई करें।

अफसरों के साथ किए मीटिंग

मीटिंग में एडीजी ने कहा कि फूलपुर उप चुनाव से पूर्व सभी गुंडों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाय। साथ ही की गई कार्रवाई की रिपोर्ट रोज कार्यालय भेजें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों को चिंहित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि आचार संहिता का पाल कराते हुए होर्डिग्स, बैनर व वॉलपेंटिंग तत्काल हटवाएं। केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था के बारे में भी कदम उठाए जाएं जाने पर उन्होंने जोर दिया। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि लाइसेंसी बंदूक जमा कराने, अवैध शराब व शस्त्र के जब्तीकरण सहित अन्य कार्रवाई तेजी से की जाए। बैठक में आइजी रमित शर्मा, एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी क्राइम बृजेश मिश्रा, एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी नीरज पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive