अवस्थापना निधि के 19.79 करोड़ रुपये के काम को मिली मंजूरी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के दौरान शहर में पानी की तरह पैसा बहाया गया। पूरे शहर का नक्शा बदला गया। इसके बाद भी शहर की कई सड़कें, नाला-नालियां, पुलिया अभी भी क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत का काम अवस्थापना निधि से होगा। जिस पर करीब 19.79 करोड़ रुपये खर्च होगा।

मेयर ने की अध्यक्षता

गुरुवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में आयोजित अवस्थापना निधि की बैठक में कार्यो को मंजूरी दी गई। बैठक में अवस्थापना निधि से 23.40 करोड़ के कार्य का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन, 19.79 करोड़ के कार्यो को ही मंजूरी दी गई। अवस्थापना की मीटिंग में नगर आयुक्त डॉ। उज्ज्वल कुमार, पीडीए उपाध्यक्ष टीके सीबू, नगर निगम के चीफ इंजीनियर सतीश कुमार व सीएफओ पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन आदि अधिकारी मौजूद रहे। पार्षदों की मांग और प्रस्ताव के आधार पर सबसे अधिक धनराशि नाला-नाली, पुलिया, सड़क निर्माण और मरम्मत पर खर्च करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए 11.72 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई। नगर निगम कैंपस में अन्नपूर्णा कैंटीन तैयार करने के लिए 19.36 लाख रुपये स्वीकृत किया गया।

होंगे ये बड़े काम

33 लाख रुपया पशु बाड़ों की व्यवस्था सुधारने पर खर्च होगा

1.49 करोड़ की लागत से शहर में प्रकाश की व्यवस्था बेहतर होगी हाईमास्ट लगाए जाएंगे

2.10 करोड़ रुपये खर्च कर करैलाबाग में मृत पशुओं के लिए शवदाह गृह बनाया जाएगा।

75 लाख रुपया सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर खर्च होगा

1.6 करोड़ रुपया पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, लीकेज को दूर करने पर खर्च होगा

Posted By: Inextlive