- सिदराह मान्टेसरी स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान जमकर हुई मस्ती

- बच्चों ने अपनी परफार्मेस से किया मंत्रमुग्ध

सिदराह मान्टेसरी स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान जमकर हुई मस्ती

- बच्चों ने अपनी परफार्मेस से किया मंत्रमुग्ध

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: देखने में ये भले ही कम उम्र के हो, लेकिन इनके अंदर की प्रतिभा बड़ों को टक्कर देने के लिए काफी है। सैटरडे को छोटे उस्तादों की ऐसी प्रतिभा की झलक सिदराह मांटेसरी स्कूल में देखने को मिली। मौका था स्कूल में आयोजित हुए एनुअल फंक्शन का। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी आर्टिस्टिक प्रतिभा दिखाई। दर्शकों ने भी स्टूडेंट्स का जमकर उत्साह बढ़ाया।

नाटक में दिखा दहेज का दंश

एनुअल फंक्शन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स ने रीढ़ की हड्डी नाटक के जरिए दहेज के दंश को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया। उन्होंने बताया कि दहेज देने का अर्थ लड़कियों का सौदा करना होता है। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सांग से हुई। स्टूडेंट्स द्वारा मदर्स स्पेशल में मां को प्यार करने और उनकी रिस्पेक्ट करने की सीख दी। इसके बाद इंक्वायरी ऑफिस की प्रस्तुति में नायक द्वारा इंक्वायरी ऑफिस पर फालतू के प्रश्न करने और वहां मौजूद कर्मचारी को परेशान करने के दृश्य को बेहद आकर्षक ढंग से पेश किया गया। चीफ गेस्ट कमरुल हसन सिद्दीकी ने बच्चों की परफार्मेस को जमकर सराहा। कार्यक्रम में एसपी सिटी राजेश यादव, प्रिंसिपल मो। आरिफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive