ALLAHABAD : कीडगंज थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित यूनियन बैंक केएटीएम में चाबी लगी होने की सूचना से बैंक ऑफिसर्स और सुरक्षाकर्मी सन्नटे में आ गए. एटीएम से रकम निकालने आए एक युवक ने मामले की जानकारी फोन कर 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को दी. उधर सूचना दिए जाने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों के अनुसार एटीएम में दोपहर तक चाबी लगी रही.


किसने लगाई चाबी

यूनियन बैंक के एटीएम के एक बाक्स में वेडनसडे को चाबी आखिर किसने लगाई और उसका क्या मकसद था? इसे लेकर आस-पास के रहने वालों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे एक एक युवक ने चाबी लगी देखी तो चौंक गया। उसे कुछ गड़बड़ की आशंका हुई तो उसने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। देर शाम तक इसे लेकर रहस्य बना रहा कि एटीएम में चाबी पैसा लगाने वाले छोड़ गए थे या फिर किसी ने लॉक खोलने के उद्देश्य से ऐसा किया था.

Posted By: Inextlive