Allahabad सिविल लाइंस को सबसे पॉश एरिया समझ अपनी सेफ्टी को लेकर लापरवाही न बरतिएगा. क्योंकि यहां पर आपके गले में लटकी सोने की चेन और हाथ पर टंगा पर्स हमेशा स्नेचर्स की नजर में रहता है. बाइक सवार बदमाशों का आतंक इतना ज्यादा है कि मॉब वाले एरिया में भी आसानी से स्नेचिंग कर भाग निकलते हैं. मार्निंग टाइम से लेकर नाइट तक उनका आतंक है. संडे को भी बाइक सवार बदमाश एक महिला का पर्स छीनकर भाग निकले. उनके पर्स में 18000 रुपए एटीएम और डेबिट कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे.


बुटीक का बिजनेस परवीन बानो सिविल लाइंस कूपर रोड पर रहती हैं। उनका सिविल लाइंस क्लाइव रोड पर बुटीक है। बिजनेस से जुड़ी परवीन ने फैमिली और बिजनेस दोनों की जिम्मेदारी संभाल रखी है। संडे को वह रिक्शा से पीवीआर से आगे जा रही थीं। शाम को करीब  सवा चार बजे जैसे ही रिक्शा आगे बढ़ा, अचानक पीछे से बाइक से दो युवक पहुंचे। उन्होंने परवीन के हाथ से पर्स छीन लिया था और भाग निकले.  इस घटना से परवीन दंग रह गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, बाइक सवार बदमाश वहां से निकल चुके थे। उन्होंने शोर मचाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन देर रात तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Posted By: Inextlive