- नासिक से प्रयाग भ्रमण पर आई थी महिला श्रद्धालु

- आनंद भवन के पास हुई स्नेचिंग, पुलिस ने भी झाड़ लिया पल्ला

नासिक से प्रयाग भ्रमण पर आई थी महिला श्रद्धालु

- आनंद भवन के पास हुई स्नेचिंग, पुलिस ने भी झाड़ लिया पल्ला

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नासिक से प्रयाग नगरी घूमने आई महिला श्रद्धालु को बाइक सवार बदमाशों ने ऐसा जख्म दिया कि वह ताउम्र नहीं भूल पाएंगी। आनंद भवन के सामने ही बाइक सवार बदमाश महिला श्रद्धालु की चेन छीनकर भाग निकले। इस घटना से महिला श्रद्धालु दंग रह गई। सूचना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कर्नलगंज पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर मामला वहीं खत्म कर दिया।

पैदल ही निकली थीं

संगीता सुनील जड़े नासिक की रहने वाली हैं। वह बस से अपने साथियों के साथ प्रयाग नगरी घूमने पहुंची थीं। शुक्रवार दोपहर में सब लोग आनंद भवन घूमने पहुंचे थे। आनंद भवन घूमकर सभी श्रद्धालु पैदल ही बालसन चौराहे की तरफ आगे बढ़े। इस दौरान संगीता रोड के किनारे चल रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां आ धमके और पलक झपकते ही संगीता के गले से सोने की चेन छीन भाग निकले। सबके सामने हुई स्नेचिंग की घटना, लेकिन उसके बाद भी कोई कुछ नहीं कर सका। बालसन चौराहे पर ड्यूटी पर लगे पुलिस वालों को स्थानीय लोगों ने इस स्नेचिंग की सूचना दी। पुलिस वाले जांच करने पहुंच गए। नाम पता पूछे और चलते बने। इस हादसे से स्तब्ध संगीता अपने साथी श्रद्धालु के साथ बनारस वापस लौट गई।

Posted By: Inextlive