-मान्यता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों की बोर्ड ने मांगी थी डिटेल

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड से मान्यता लेने के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों की जांच रिपोर्ट बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस से मांगी थी। इसके लिए बोर्ड की तरफ से 30 दिसंबर ही डेडलाइन तय की गई थी। इसके बाद भी आधे से अधिक जिलों के डीआईओएस की ओर से रिपोर्ट नहीं आ सकी। डीआईओएस लेटर लिखकर बोर्ड पर लगातार दबाव बना रहे थे। जिलों के डीआईओएस का कहना था कि विभिन्न कार्यो के कारण मान्यता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों के निरीक्षण करके उनकी रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी। इसके कारण निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी। डीआईओएस लगातार बोर्ड पर रिपोर्ट भेजने के लिए और समय देने की बात कर रहे थे। इसके बाद बोर्ड ने डीआईओएस की मांग पर डेट बढ़ाने के लिए शासन को पत्र भेजा है।

शासन पर टिकी निगाहें

बोर्ड की तरफ से शासन को पत्र भेजे जाने के बाद से ही डेट बढ़ने की उम्मीद डीआईओएस को है। इस बारे में बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जिलों के डीआईओएस ने कार्य की अधिकता के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं होने की बात कही है। ऐसे में शासन को डीआईओएस की बात को शामिल करते हुए डेट बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। हालांकि प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के बाद से अभी तक शासन की ओर से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हो सका है। ऐसे में शासन के निर्देश के बाद ही आगे की प्रक्रिया के लिए डेट बढ़ाई जाएगी।

Posted By: Inextlive