धूमनगंज पुलिस ने की जांच तीन लड़कों को उठाया


प्रयागराज। धूमनगंज में उमेश पाल के पास धमाका होने से सनसनी फैल गई। धमाके की आवाज से उमेश पाल के घर वाले दहशत में आ गए। सूचना पर आननफानन में पुलिस पहुंच गई। घरवालों ने धमाके की बात कही, वहीं, पुलिस ने बमबाजी की घटना से इंकार किया है। मामले में उमेश पाल के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।
शाम को हुआ धमाका
मंगलवार शाम को उमेश पाल के पीछे धमाके की आवाज हुई। धमाका जोरदार था ऐसे में उमेश पाल के घरवाले घबरा गए। हालांकि उमेश पाल के घर पर पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात है। इसके बाद भी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में एसीपी वरुण कुमार और इंस्पेक्टर धूमनगंज वैभव सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पता चला कि उमेश पाल के घर के पीछे की तरफ जानवरों को बांधा जाता है। वहां पर कूड़ा कचरा पड़ा है। जिसमें से धुआं उठ रहा है। पुलिस ने जांच के बाद बमबाजी की घटना से इंकार किया। धमाके की सूचना उमेश पाल के भतीजे
रोहित पाल ने दी थी। मामले में पुलिस ने उमेश पाल के पड़ोसी संजय पटेल समेत तीन लोगों को उठाया है।

कोट
उमेश पाल के घर के पास बमबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस ने जांच की है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी

Posted By: Inextlive