Allahabad : नगमे हैं...शिकवे हैं...किस्से हैं...बाते हैं...बातें भूल जाती हैं...यादें याद आती हैं...जी हां ये यादें ही तो हैं जो हमें किसी न किसी रूप में अपनों से जोड़े रखती हैं. फिर चाहे हम कहीं भी किसी भी हाल में हों. कुछ ऐसी ही यादें ताजा हुईं फ्राइडे को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलाजी में. जहां फूड टेक्नोलाजी के स्टूडेंट्स ने फंक्शन आर्गनाइज किया तो सीनियर्स में एक-दूसरे से जुदा होने की टीस साफ दिखा. प्रोग्राम के दौरान यादें फिल्म के गाने ने और भी जीवंत बना दिया. प्रोग्राम के लास्ट में सभी ने एक-दूसरे को भीगी पलकों के साथ विदाई दी और खुशनुमा यादें लेकर विदा हुए...


Seniors के साथ मिलकर झूमे juniorचूंकि सीनियर्स के साथ टाइम स्पेंड करने का यह लास्ट मौका था तो जूनियर्स भी नहीं चूके और प्रोग्राम के दौरान सीनियर्स के साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान जय गणेशाय देवाजय गणेशाय देवाके अट्रैक्टिव पफार्मेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया तो सचिन, मनु, अनन्या, संघमित्रा और ऋषभ के डांस और मृदुल, अनन्या एवं लिपि के सांग ने सभी को लास्ट तक बांधे रखा। Special character पर दिए गए पुरस्कार


प्रोग्राम का सबसे खास क्षण एंकरिंग भी रही, जिसमें मनु और रिचा की चुहलबाजी ने आडियंस को खूब लुभाया। वहीं पुरस्कार डिस्ट्रिब्यूशन के दरम्यान इन्स्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज के डायरेक्टर प्रो। जीके राय ने भी अपने अंदाजेबयां से स्टूडेंट्स की वाहवाही लूटी। स्पेशल कैरेक्टर के रूप में अलग-अलग स्टूडेंट्स को मार्डन गांधी, मिस्टर एके सैंतालीस, जाली गुड फेलो, डायनमिक, मिलियन डालर स्माईल, साइलेंस प्लीज, बुक कीपर जैसी उपाधि से नवाजा गया।

Experience share किए

इस बीच जूनियर्स से लगाव को प्रदर्शित करते हुए सीनियर्स ने उन्हें फ्यूचर की विशेज दीं और उनसे अपने एक्सपीरियंसेस को भी शेयर किया। इससे पहले प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए प्रो। जीके राय ने स्टूडेंट्स को क्रिएटिव वर्क से जुडऩे के लिए मोटिवेट किया। इस अवसर पर मिस्टर सीएफटी का अवार्ड मयंक पेन्यूली और मिस सीएफटी का अवार्ड अर्सिया उस्मानी को दिया गया। प्रोग्राम के दौरान आशा राय समेत सभी टीचर्स, एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी एवं न्यूट्रिशनल साइंस के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। फंक्शन का नाम रैन मसबन रखा गया था।

Posted By: Inextlive