घूस लेते हुए विजलेंस द्वारा पकड़ा गया वरिष्ठ सहायक मंगलवार को भेजा गया जेलएक टीचर की शिकायत पर मंगलवार को विजलेंस टीम ने रंगे हाथ आरोपित को किया था गिरफ्तार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रामकृष्ण मिश्रा को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उसे सोमवार को घूस लेते हुए विजलेंस टीम के जरिए गिरफ्तार किया गया था. जेल भेजने से पहले उसे वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. विजलेंस टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई के दूसरे दिन भी प्रकरण को लेकर महकमे में खूब चर्चा रही. विभाग के अंदर जलकुंभी की तरह फैले भ्रष्टाचार को लेकर पब्लिक भी तरह-तरह की चर्चाएं दिन होती रही.


प्रयागराज (ब्यूरो)। घूस लेने के आरोप में विजलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया वरिष्ठ सहायक राम कृष्ण मिश्र कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर गांव का निवासी है। आरोप है कि वह विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कॉलेज में तैनात टीचर गार्गी श्रीवास्तव की पदोन्नति वाली फाइल को दबा लिया था। घूस के रुपयों की चाहत में वह फाइल पर कुंडली मारकर बैठा रहा। उस पर आरोप हैं कि संयुक्त शिक्षा निदेशक के पास फाइल को भेजने के लिए वह 10 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। तंग आकर टीचर द्वारा मामले की लिखित शिकायत विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की थी। एसपी विजिलेंस द्वारा मातहतों से शिकायत की गोपनीय जांच जांच कराई गई। इस जांच में टीचर द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित पाए गए। इसके बाद आरोपित वरिष्ठ सहायक को रंगे हाथ पकडऩे का मसौदा तैयार किया गया। तैयार प्लान के तहत मंगलवार को विजिलेंस टीम पीडि़त शिक्षिका के साथ डीआइओएस द्वितीय के दफ्तर पहुंची। जहां वरिष्ठ सहायक को टीम ने घूस लेते हुए दबोच लिया था।

रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को वाराणसी स्थित कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।रमाशंकर पांडेय, प्रभारी सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज

Posted By: Inextlive