-सीएमओ ने दिए वेतन रोके जाने के निर्देश, मेन गेट पर लटका हुआ था ताला

ALLAHABAD: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति काफी नाजुक है। डॉक्टर और कर्मचारी अपनी मनमर्जी के हो चले हैं। गुरुवार को सीएमओ ने अपनी टीम के साथ छापा मारा तो हकीकत सामने आ गई। मौके पर कमलानगर और बनकेसर के स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लटका हुआ था। न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही मरीज। इस पर सीएमओ ने दोषियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

अचानक पहुंचे तो सामने आई हकीकत

सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई और एसीएमओ डॉ। सत्येन राय गुरुवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण पर निकले थे। नवीन स्वास्थ्य केंद्र कमलानगर में दोपहर 1:45 बजे हॉस्पिटल बंद पाया गया। मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। चारों ओर सन्नाटा पसरा देख अधिकारियों के होश उड़ गए। इसी तरह दोपहर 1:55 बजे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकेसर में भी मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। भवन में खिड़की और दरवाजे भी नदारद थे। यह देखकर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दोनों सेंटरों के स्टाफ का वेतन अगले आदेश तक रोके जाने के आदेश दिए हैं। साथ ही डॉक्टर और कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दिए जाने के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive