कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट आफिस में एक अधिवक्ता दंपती से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. महिला अधिवक्ता का आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ एवं छिनैती की गयी है. कर्नलगंज पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है. घटना शनिवार को उस समय हुई जब महिला अधिवक्ता डाक करने गयी थी. घटना से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. मारपीट एवं हंगामे की सूचना पर डीसीपी नगर सहित कर्नलगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी.


प्रयागराज ब्यूरो । कचहरी में प्रैक्टिस कर रही महिला अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार को पोस्टआफिस गयी थी। आरोप है कि तभी डाक कर्मी ने अपशब्द बोलते हुए गाली गलौज कि कहा कि अंदर आफिस में आओ। वहां जाने में अन्य कर्मचारियों को बुलाकर छेड़छाड की जाने लगी। कुछ देर में महिला अधिवक्ता ने अपने अधिवक्ता पति को बुला लिया। आरोप है कि उनके आने पर वहां के कर्मचारियों ने गेट बंद कर लिया और असलहे के बट से मारपीट की गयी। जिसमें महिला अधिवक्ता और उसके पति को भी चोटे आयी है। इतना ही नहीं महिला अधिवक्ता के गले से सोने की चेन छीन ली गयी और उसके पति से जेब से पांच हजार रुपये छीन लिये गये। इस घटना से दोनों की चोटे आयी हैं। मारपीट एवं हंगामे की सूचना पर डीसीपी नगर सहित कर्नलगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive