सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहा चौकी के ठीक सामने एक रेस्टोरेंट में रविवार रात मारपीट और जमकर हंगामा हुआ. रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों पर बाहर से आए अन्य युवकों ने हमला बोल दिया. संख्या में अधिक होने के कारण पार्टी कर रहे युवक उन पर भारी पडऩे लगे. रेस्टोरेंट में मारपीट देख होटल कर्मचारी व मालिक सहम गए. देखते ही देखते हमलावर पक्ष की तरफ से पहुंचे सैकड़ों युवक उपद्रव शुरू कर दिए. खबर मिलते ही फोर्स के साथ पहुंचे सिविल लाइंस सीओ ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को कंट्रोल किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सुभाष चौराहा पेट्रोल पम्प के पास स्थित इस रेस्टोरेंट में रविवार देर शाम दर्जन भर युवक पहुंचे थे। युवक यहां बर्थ-डे पार्टी शुरू कर दिए। ड्रिंक और डांस का दौर चल रहा था। रात करीब दस बजे करीब आधा दर्जन युवक रेस्टोरेंट में जा पहुंचे। बताते हैं कि पहुंचते ही यह युवक पार्टी कर रहे युवकों में से एक पर हमला बोल दिए। एक साथी कि पिटाई देख पार्टी छोड़ सभी हमलावरों पर टूट पड़े। खुद को कमजोर देख हमला करने युवक साथियों को फोन कर दिए। थोड़ी देर में रेस्टोरेंट के बाहर सौ के करीब युवकों की भीड़ लग गई। मारपीट और पहुंचे युवकों के तेवर को देख रेस्टोरेंट में रहे दूसरे कस्टमर भी भाग निकले।
हंगामे या तोडफ़ोड़ जैसी कोई बात नहीं है। कुछ छात्राओं के बीच आपसी विवाद हुआ है। हालांकि समझाने के बाद सभी शांत होकर चले गए। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है।संतोष कुमार सिंह, सीओ सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive