हाईस्कूल के मैथ्स के पेपर में नकल रोकना रहेगा टफ टास्क

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने में लगे यूपी बोर्ड के अधिकारियों की अग्नि परीक्षा मंडे को होगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को मैथ्स की परीक्षा होनी है। मैथ्स जैसे प्रमुख विषय में लास्ट इयर हुए भारी नकल को देखते हुए बोर्ड के अधिकारी भी इस बार पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसे में नकल विहीन परीक्षा करने की अग्नि परीक्षा में शिक्षा विभाग के अधिकारी कितना सफल होगे, ये देखने का विषय रहेगा। हालांकि बोर्ड के अधिकारी व शिक्षा विभाग के जिले के अधिकारियों ने मैथ्स के पेपर को नकल विहीन करने के लिए अलग से तैयारी की है।

विशेष सचल दल से होगी निगरानी

हाईस्कूल के मैथ्स के पेपर को नकल विहीन कराने के लिए डीआईओएस और जेडी की ओर से विशेष तैयारी की गई है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीआईओएस कोमल यादव ने कई सचल दल तैयार कराए है। जिन पर परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करके नकल को रोकने की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ ही जिले के संवेदनशील केन्द्रों पर भी विशेष नजर रखने के लिए डीआईओएस ने निर्देश जारी किए है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। जिससे नकल माफियाओं पर नकेल कसा जा सके।

Posted By: Inextlive