Allahabad: मौनी अमावस्या पर माघ मेला में स्नान करने के लिए शहर में करीब 80 लाख श्रद्धालुओं के आने का प्रशासन ने अनुमान लगाया है. ऐसे में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने शहर में एंट्री करने वाले हैवी व्हीकल्स पर रोक लगा दी है और शहर में कई जगहों पर रूट डाइवर्जन लागू कर दिया है. यह डाइवर्जन और नो एंट्री मार्निंग से लेट लाइट तक लागू रहेगा. 29 जनवरी की सुबह छह बजे से 31 जनवरी की रात दस बजे तक नो एंट्री पास ट्रक पेट्रोल डीजल गैस केरोसीन के टैंकर का इलाहाबाद शहर में एंट्री बैन होगा.


Route diversion -रीवां बांदा रोड से इलाहाबाद की ओर आने वाली गाडिय़ां गौहनिया से डाइवर्ट कर दिया जाएगा-जो गाडिय़ां वाराणसी या प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाली हैं तो उन्हें कर्मा, मेजा रोड से मिर्जापुर होकर भेजा जाएगा। -मिर्जापुर रोड से इलाहाबाद होकर कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ की ओर आने वाले हैवी व्हीकल्स मिर्जापुर से औराई हण्डिया बाइपास होकर जाएंगे-रामपुर चौराहा इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन से हैवी व्हीकल्स की शहर में एंट्री पर रोक रहेगी-वाराणसी से कानपुर की तरफ आवागमन करने वाले हैवी हण्डिया कोखराज बाईपास से जाएंगे-वाराणसी से शहर की तरफ आने वाली हैवी व्हीकल्स को हण्डिया बाइक पास से कोखराज की ओर डाइवर्ट किया जाएगा-लखनऊ रोड से इलाहाबाद शहर होकर रीवां, मिर्जापुर की ओर जाने वाली हैवी गाडिय़ों को नवाबगंज बाईपास से डाइवर्ट किया जाएगा
-प्रतापगढ़ रोड से इलाहाबाद शहर होकर रीवां मिर्जापुर की ओर जाने वाली गाडिय़ों को सोरांव बाईपास से डाइवर्ट किया जाएगा. 

Posted By: Inextlive