केंद्र सरकार देने जा रही है सुविधा हर ब्लाक और तहसील मुख्यालय में बनेगा सेंटर पब्लिक को मिलेगा फायदा अक्टूबर से मिलने लगेगी सुविधानया आधार कार्ड बनवाने या करेक्शन के लिए अब बैंक और डाकघरों के चक्कर नही काटने होंगे. इस काम के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही हर तहसील और ब्लॉक मुख्यालय में आधार सेवा केंद्र खुलने जा रहा है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. सबसे अहम कि इन केंद्रों पर नया आधार कार्ड भी बनाया जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वर्तमान में कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से 105 ऐसे केंद्र संचालित हो रहे हैं जहां पर आधार कार्ड के करेक्शन का काम चल रहा है। इनमें नाम, जन्मतिथि और पता में करेक्शन किया जाता है। लेकिन नया आधार बनवाने के लिए लोगों को बैंक और गिने चुने पोस्ट आफिसेज में नंबर लगाना पड़ता है। एक निश्चित अपाइंटमेंट होने के बाद लोगों को इन केंद्रो ंसे वापस भी कर दिया जाता है। यही कारण है कि सरकार से लंबे समय से नए केंद्र खोले जाने की मांग चल रही थी।सीएससी से होगा संचालित


यह केंद्र जिले के प्रत्येक तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर खोले जाएंगे। यह सरकार की ओर से खुलेंगे लेकिन इनका संचालन कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी की ओर से किया जाएगा। सबसे अहम कि यहां पर निशुल्क आधार बनाया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नही देना होगा। आधार का करेक्शन भी बायो मेट्रिक के जरिए किया जाएगा। यहां पर पांच साल से कम और अधिक उम्र के लोगों का नया आधार बनाया जाएगा। करेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क तय किया गया है जिसका भुगतान इन केंद्रों पर करना होगा।60 लाख हैं आधार कार्ड धारक

इस समय जिले की जनसंख्या 70 लाख से अधिक है और कुल आधार कार्ड धारक 60 लाख हैं। ऐसे में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनका अभी आधार नही बन सका है। इनमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं। यह सेंटर खुलने के बाद इन लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। यह सुबह दस से शाम सात बजे के बीच इन केंद्रों पर जाकर अपना आधार नामांकन आसानी से करा सकेंगे। इसके लिए इन्हें बैंक या डाकघरों में नंबर नही लगाना होगा।लोगों के लिए यह सुविधा बेहतर साबित होगी। उनका आधार तत्काल बन जाएगा। करेक्शन भी आसानी से होगा। यह केंद्र मुख्यालयों में खोले जाने हैं जिससे आसानी से लोग इनकी सुविधा का लाभ ले सकें।शैलेंद्र सिंह, प्रबंधक, कामन सर्विस सेंटर

अभी लोगों की शिकायत है कि गिन चुने बैंक और पोस्ट आफिस में आधार बनाया जा रहा है। करेक्शन में भी उन्हें असुविधा हो रही है। नए केंद्र खुलने के बाद यह दिक्कत कम होगी। आशीष तिवारी, प्रबंधक, कामन सर्विस सेंटर

Posted By: Inextlive