Allahabad: यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि हार्ट अटैक के बाद भी पेशेंट नॉर्मल लाइफ जिए. इसके लिए पेशेंट की बेहतर देखभाल होना जरूरी है. साथ ही उसकी रूटीन लाइफ भी बैलेंस्ड होनी चाहिए. यह बात इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट कॉर्डियोलॉजी डॉ. विपुल राय ने कही. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी विधियां हैं जिनके जरिए यह पॉसिबल हो सकता है...


ब्रेन ट्यूमर से सिरदर्द काफी रेयर

वहीं सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ। मुकुल वर्मा ने बताया कि सिरदर्द के शिकार कई लोगों को बे्रन ट्यूमर का डर बना रहता है, जबकि ऐसा होना काफी रेयर है। सिरदर्द का मेन रीजन तनाव या माइग्रेन हो सकता है। बावजूद इसके हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टर्स को एलर्ट रहना पड़ता है। इस दौरान डॉ। अनीश मारू ने कैंसर मैनेजमेंट पर अपनी राय दी। अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम में एएमए प्रेसीडेंट डॉ। वीके मिश्रा, सेक्रेटरी डॉ। बीके मिश्रा, सहित डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। एपी सिंह, डॉ। अनिल शुक्ला आदि मौजूद रहे. 

 

Posted By: Inextlive