डीएम आवास पर शव रख कर ग्रामीणों व कर्मियों न किया प्रदर्शन

अफसरों के जरिए मुआवजे का आश्वासन देने के बाद शांत हुए लोग

PRATAPGARH: विद्युत उपकेंद्र भुपियामऊ में कार्यरत संविदा कर्मचारी शिव प्रकाश पुत्र रामदेव निवासी भरही का पुरवा पूरनपुर खजूर की इलाज के दौरान इलाहाबाद में मौत हो गई। वह तीन दिसंबर को तीन बजे विक्रमपुर मोहनगंज के पास विद्युत पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहा था। इसी बीच अचानक बिजली आपूर्ति चालू होने से वह पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से स्वरूपरानी इलाहाबाद भेजा गया था। जहां मंगलवार को उसकी सांसे थम गईं।

खिसक लिए विभागीय अफसर

विभागीय अधिकारियों द्वारा 24 घंटे के भीतर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति का भुगतान न होने से बुधवार को शिवप्रकाश के शव लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी परिवार वालों के साथ विद्युत कार्यालय भंगवाचुंगी पहुंचे। इसकी भनक मिलते ही उपखंड अधिकारी मगन बहादुर सिंह कार्यालय से हट लिए। ऐसी दशा में कर्मचारी उसके शव को लेकर डीएम आवास पहुंच गए और वहां शव रखकर प्रदर्शन करने लगे।

कर्मचारियों ने किया प्रदर्श

सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अवरअभियंता एसके सिंह को बर्खास्त करने एवं शिवप्रकाश के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे सीआरओ राम सिंह वर्मा, एसडीएम जेपी मिश्र ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंतनंदन ओझा, संरक्षक आरके पाल, मंत्री राम मूरत ने किया। इस दौरान महेश कुमार, प्रताप नारायण शुक्ल, कमलेश कुमार, रामलखन आदि रहे।

Posted By: Inextlive