जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के चुनाव के लिए आज पड़ेंगे वोट

ALLAHABAD: हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव का मतदान 20 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो कर शाम पांच बजे तक चलेगा। देर शाम चुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। चुनाव अधिकारी रोहिताश सिंह गंगवार ने मत पेटियों को सील करा करके स्ट्रांग रूम में रखवा दिया है।

चुनाव अधिकारी के अनुसार चुनाव से सम्बंधित प्रत्येक सूचना से मतदाताओं को अवगत करा दिया गया है। मतदाताओं को जिला जज के गेट से प्रवेश मिलेगा। मतदान करने के बाद सीजेएम गेट के पास से वोटरों को बाहर निकलना होगा। कोई भी मतदाता मतदान करने के बाद मतदान स्थल पर नहीं रुकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में राजकीय कर्मचारियों की मदद ली जा रही है। किसी अधिवक्ता का सहयोग नहीं लिया जा रहा है। यदि किसी अधिवक्ता द्वारा कोई गड़बड़ी की जाती है तो तत्काल हाईकोर्ट को सूचना देते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। मतदान स्थल के पास व मतदान स्थल के बाहर के क्षेत्र में सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकरियों की पैनी नजर होगी। प्रत्येक मतदाता को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। इस दौरान वादकारी सीजेएम गेट से प्रवेश करके बहुमंजिला बिल्डिंग तक जा सकेंगे।

प्रत्याशी तैयार

कलेक्ट्रेट परिसर के सीआरओ कम्पाउंड में प्रत्याशियों ने अपने तम्बू तान दिए हैं

यहां मतदाताओं व समर्थकों को बैठने का इंतजाम करने के साथ ही उनके नाश्ते व भोजन की भी व्यवस्था होगी

अध्यक्ष व मंत्री पद पर कांटे की टक्कर

वोट बैंक को लेकर निश्चिंत हैं प्रत्याशी

प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए डिग्री कॉलेजों के चुनाव की तर्ज पर प्रचार प्रसार किया

दीवानी कचहरी, मुख्तार खाना, बारह खम्भा, चौरासी खम्भा तक पैदल मार्च करके वोट की मांग की

fact file

89 जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल प्रत्याशी

18 चुने जाएंगे विभिन्न पदों के लिए

6054 है मतदाताओं की कुल संख्या

1597 आजीवन सदस्य, 4457 साधारण सदस्य हैं

Posted By: Inextlive