Allahabad: नैनी सेन्ट्रल जेल में वेडनसडे को उस समय हड़कंप मच गया जब एडीजी एमएल प्रकाश भारी पुलिस फोर्स के साथ रेड डालने पहुंचे. जेल में अचानक पड़ी रेड से हर बैरक में खलबली मच गई. पुलिस फोर्स ने भी किसी को मौका दिए बगैर हर बैरक की सघनता से जांच की. इस दौरान उन्हें बड़ी संख्या में मोबाइल फोन सिम समेत कई नशीले पदार्थ भी मिले. जिन्हें जब्त कर लिया गया. इस दौरान एडीजी ने बताया कि आगे भी इसी तरह ऑफिसर्स की टीम सेन्ट्रल जेल में छापेमारी करती रहेगी.


बैरक की दीवारों में छिपा रखा का था सामान

सेन्ट्रल जेल में छापेमारी के दौरान एडीजी की टीम में एसपी गंगापार व यमुनापार लल्लन राय भी मौजूद थे। जेल में चलाए गए अभियान के दौरान किसी बंदी के पास से तो कोई सामान नहीं मिला। लेकिन बैरक व जेल की दीवार में कई जगह पर मोबाइल फोन समेत दूसरे सामानों को छिपाया गया था। अभियान में कुल 8 मोबाइल हैंडसेट, दो सिम कार्ड, गांजा, भांग, ब्लेड, लाइटर, बैटरी, चार्जर, कैंची, हथौड़ा, खानेपीने का सामान, बर्तन जैसे सामान मिले। चार घंटे तक पूरे जेल की सघनता से पड़ताल की गई। पहले भी मिले चुके हैं सामान
वेडनसडे को अभियान में बंदियों के पास से जो सामान मिला। वो कोई नई बात नहीं है। पहले भी जेल में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे सामान मिले हैं। यहां तक कि सिटी में हुए कई मर्डर के मामलों में भी जेल से फोन द्वारा शूटरों को डायरेक्शन दिए जाने या फिर वहीं पर प्लान तैयार होने की बात पुलिस ने कबूली है।

Posted By: Inextlive