कुछ साल पहले हुए थे शिक्षा विभाग से रिटायर, जेब में मिला सुसाइड नोट

ALLAHABAD: घर में सब कुछ ठीक चल रहा था। कुछ साल पहले ही सोहनलाल यादव शिक्षा विभाग से रिटायर हुए थे। अचानक पता नहीं क्या हुआ कि वे ट्रेन के आगे कूद गए। यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है। मंगलवार को सूबेदारगंज रेलवे क्रासिंग के पास उनकी डेड बॉडी मिली। ट्रैक पर शव की सूचना पर पहुंचे जीआरपी जवानों व धूमनगंज पुलिस को उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था कि 'वे खुद अपनी मौत के जिम्मेदार हैं। इसके लिए किसी और को दोषी न समझा जाय। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाय'। पुलिस ने खबर परिजनों को दी तो वे रोते लिखते मौके पर पहुंचे।

अंबेडकर नगर के थे निवासी

अम्बेडकर नगर के मूल निवासी सोहनलाल यादव परिवार के साथ राजरूपपुर स्थित साठ फिट रोड इलाके में रहते थे। वे कुछ साल पहले ही माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से रिटायर हुए थे। मंगलवार सुबह वे रोज की तरह मार्निग वाक पर निकले थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच पुलिस ने परिवार वालों को सुसाइड की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार परिवार वाले सुसाइड की वजह के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

Posted By: Inextlive