Allahabad:गल्र्स को अब मनचलों के न तो भद्दे कमेंट सुनने होंगे और न ही कोई उनको घूरेगा. वह रिलैक्स होकर एक जगह से दूसरी जगह पर आ जा सकेगी. जानना नहीं चाहेंगे आखिर ऐसा क्या खास हो रहा है.


इलहाबाद में शुरु हुई गल्र्स स्पेशल बस सर्विस गल्र्स के लिए एनाउंस की गई लोकल बस सर्विस सखी की शुरुआत एक बार फिर हो गई है। फिलहाल, रोडवेज ने एक सिटी बस को इसमें लगाया है। मुख्य कार्यकारणी अधिकारी जयदीप वर्मा ने कहा कि अगर रिस्पांस मिलता है तो फिर सखी सिटी बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सखी बस में सिर्फ महिला यात्रियों को सफर कराया जाएगा। इसमें मेल पैसेंजर्स की इंट्री पूरी तरह से बैन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, लखनऊ  व कानपुर की तर्ज पर इस बस सर्विस को शुरु किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की इस कदम से महिला पैसेंजर्स सेफ व सिक्योर जर्नी सिटी में कर पाएंगी।बस, ड्राइवर व कंडक्टर होंगे मेल
जयदीप वर्मा ने बताया कि स्टॉफ क्राइसिस के चलते फिलहाल सखी सर्विस में ड्राइवर व कंडक्टर मेल हैं। लेकिन जल्द ही इसमें कंडक्टर भी लेडीज स्टॉफ को लगा दिया जाएगा। मेल पैसेंजर इस बस में न सवार हो, इसके लिए बस की फ्रंट साइड में एक दम साफ अक्षरों में सखी बस सर्विस लिखा गया है। जयदीप वर्मा ने यह भी कहा कि सिंतबर में इसको स्टार्ट किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते कुछ दिन के लिए रोकना पड़ा था। अब इसको रेगुलर चलाया जाएगा, ताकि सखी बस सर्विस के प्रति भी पैसेंजर्स का भरोसा जनरेट हो। यह है सखी का time chart स्थान     -आगमन -  प्रस्थान त्रिवेणीपुरम-  6 बजे - 6.10 बजे रेमंड-         6.45 बजे- 7 बजे शांतिपुरम - 8.30 बजे- 9.45 बजे रेमंड -      10.45 बजे- 11.30 बजे शांतिपुरम - 1 बजे - 1.45 बजे रेमंड-        1.15 बजे - 1.45 बजे शांतिपुरम-   5.30 बजे- 6.15 बजे रेमंड- शाम  7.45 बजे- रात 8 बजे

Posted By: Inextlive