मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव से पहले अपने पोलिंग बूथ को लेकर परेशान हैं. उनको पता है कि तमाम बूथों पर वोटर्स की संख्या को कम करके नए बूथों का निर्माण किया गया है. ऐसे में नए बूथों का सृजन हुआ है. यही कारण है कि कलेक्ट्र्रेट में बनाए गए डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर में लोग कॉल करके अपने बूथ का पता पूछ रहे हैं. जिसका जवाब कॉल पर ही दिया जा रहा है. आने वाली कॉल्स से लोगों की प्राब्लम्स साल्व हो रही हैं. इसके अलावा अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस बीच 210 ऐसे युवाओं ने कॉल किया है जिनको मतदाता बनना है। इन्होंने सेंटर पर कॉल करके मतदाता बनने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। इनको बताया गया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है। बताए गए तरीके के हिसाब से सभी ने फार्म भरा है। अब उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा वोटर लिस्ट से नाम कटवाने और उसमें संंशोधन से जुड़े सौ कॉल आए हैं। पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त करने के लिए 55 से अधिक कॉल आए हैं। आप भी इन नंबरों पर करिए कॉल05322644024टोल फ्री नंबर 1950डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर में ऑनलाइन प्राप्त शिकायतें- 2528ऑफलाइन प्राप्त शिकायतें- 8 टोल फ्री नंबर से प्राप्त शिकायतें- 124किस फार्म से क्या है लाभफार्म छह- नए पंजीकरण के लिए या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन के लिए


फार्म छह ए- भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के पंजीकरण के लिएफार्म सात- मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप या अपना हटाने या किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिएफार्म आठ- मतदाता प्रविष्टियों में सुधार के लिए

फार्म आठ ए- एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर पते में परिवर्तन होने की दशा के लिएबस दो दिन बाकीजिनको मतदाता सूची में अपना शामिल करवाना है या संशोधन या आपत्ति के लिए आवेदन करना है उनके पास महज दो दिन का समय है। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक से तीस नवंबर के बीच चलाया जा रहा है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। समय सीमा समाप्त होने के बाद मतदाता सूची का फाइनल पब्लिकेशन किया जाएगा।मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन विधि हैं। इसके अलावा कांटेक्ट सेंटर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बीएलओ से संपर्क करके भी आवेदन किया जा सकता है।केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive