कच्चे मकान के दरवाजे में बाहर से ताला बंद था. घर के अंदर गुलाबकली 62 की बॉडी पड़ी थी. बुधवार को उसके घर से दुर्गंध उठनी शुरू हुई तो पड़ोसी परेशान हो गये. लोगों ने खबर पैतृक गांव में रहने वाले उसके बेटों को दी तो वे मौके पर पहुंच गये. ताला तोडऩे से पहले घर में छप्पर से झांककर देखा गया तो लोगों के होश उड़ गये. अंदर वृद्धा की बॉडी पड़ी थी. यह सुनते ही वृद्धा के बेटे चीख पड़े. बात पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया. ताला तोड़कर पुलिस व लोग घर के अंदर पहुंचे. देखा गया कि बॉडी पर कीड़े रेंग रहे थे. वह पूरी तरह से सड़ चुकी थी.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सिर व सीना एवं कुछ हिस्सा सेफ था। वृद्धा के सिर पर चोट जैसे निशान समझ आ रहे थे। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यह पूरी क्राइम सीन वृद्धा के कत्ल की तरफ इशारा कर रहा था। एसएसपी यमुनापार द्वारा डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम बुलाई गई। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने उस घर को सील कर कर दिया। मृतका के बेटे राजेश ने कुल छह लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद तहरीर दी है। यह पूरी घटना कोरांव थाना क्षेत्र के जादीपुर गांव की है।

ताला देख बेटा भी हुआ भ्रमित
बड़ोखर गांव की रहने वाली वृद्धा गुलाबकली पत्नी मीरू के दो बेटे व दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा दिमाग से कुछ डिस्टर्ब है था। वह कुछ साल पहले कहीं चला गया था। करीब छह साल पूर्व मीरू की भी मौत हो गई। बताते हैं कि वर्ष 2005 में मीरू पास के जादीपुर गांव में डेढ़ बीघा जमीन खरीदा था। तब से वह पत्नी के साथ यहीं कच्चे मकान में रहता था। उसका बेटा राजेश कुमार पत्नी व बच्चों संग पैतृक गांव बड़ोखरा में रहता था। परिवार पालने के लिए राजेश ठेले पर नाश्ते व अंडे की दुकान लगाया करता था। पति की मौत के बाद गुलाबकली जादीपुर के कच्चे मकान में ही अकेले रहती थी। बेटा व्यापार करता था जबकि उसकी बूढ़ी मां खेती बारी की देखरेख किया करती थी। उसके घर में बाहर से ताला बंद देखकर पड़ोसी सोच रहे थे कि वह रिश्तेदारी या बेटे के पास गई होगी। रविवार को राजेश मां से मिलने आया था। बाहर से ताला बंद देखकर वह भी भ्रमित हो गया। उसके दिमाग में आया कि मांग गांव में किसी के यहां गई होगी और बड़ोखरा लौट गया।
दूध लेने वालों से पता चला
जिस मकान में वृद्धा रहती थी वहीं बगल में गायत्री प्रसाद तिवारी की डेरी है। बुधवार सुबह लोग दूध लेने के लिए डेरी पर गए तो आ रही दुर्गंध महसूस किए। उनकी खबर पर राजेश भागकर जादीपुर गांव अपने घर पर पहुंचा। मकान के खपड़े को हटाकर देखा गया तो वृद्धा की बॉडी जमीन पर पड़ी थी। उस पर कीड़े रेंग रहे थे। इसके खबर मिलने पर कोरांव पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। बॉडी की कंडीशन से अनुमान लगाया गया कि उसकी हत्या करीब हफ्ते भर पूर्व हुई होगी। कातिल पब्लिक को गुमराह करने के लिए दरवाजे में बाहर से ताला जड़ दिए थे। बाहर से ताला बंद करने के पीछे कातिलों की सोची समझी साजिश और चाल मानी जा रही है।

तीन बार कर चुके हमला
वृद्धा के बेटे राजेश कुमार की तरफ से कुल छह लोगों को नामजद किया गा है। इसमें जादीपुर गांव के मार्कण्डेय सिंह, उसके तीन बेटे कौशलेश कुमार, राज कुमार व राजेश कुमार तथा विनय कुमार सिंह और उसके रिश्तेदार हरिपाल सिंह निवासी बड़ोखरा का नाम शामिल है। पुलिस को दी गई तहरीर में राजेश बताया कि आरोपित तीन बार उस पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। दस दिसंबर 2021 भी आरोपितों ने उस पर हमला किया था। इसकी खबर कोरांव पुलिस को भी उसके जरिए दी गई थी। उसने कहा है कि इन्हीं छह लोगों के द्वारा उसकी मां की हत्या की गई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस मार्कण्डेय व कौशलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्राइम सीन से लग रहा है कि वृद्धा की हत्या की गई है। फिर भी जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना उचित नहीं होगा। गुरुवार को वीडियोग्राफी और डॉक्टरों के पैनल से उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
सौरभ दीक्षित एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive