Allahabad : इलाहाबाद अपनी खास विरासत के कारण दुनिया भर में खासा पांॅपुलर है लेकिन टाइम टू टाइम इलाहाबादियों ने अपने टैलेंट की बदौलत संगम नगरी को गौरवान्वित किया है. ऐसा ही मौके एक बार फिर आया है जब सिटी के एक फोटोग्राफर संजय कनौजिया द्वारा ली गई पिक्चर को टाइम मैग्जीन ने अपने एनुअल एडिशन में द मोस्ट सरप्राइजिंग फोटो ऑफ 2013 में शामिल किया है. सिटी में आए फ्लड के दौरान संगम एरिया में खींची गई तस्वीर को इंटरनेशनल लेवल पर मिली तारीफ ने एक बार फिर से सिटी का नाम इंटरनेशनल लेवल पर चमका दिया है.


दो category में select हुई फोटो
संजय की दो फोटो टाइम के दिसम्बर मंथ के एडिसन में दो कैटेगरी में सेलेक्ट हुई। इसमें द मोस्ट सरप्राइजिंग फोटो के लिए पूरे वल्र्ड से 130 फोटो का सेलेक्शन हुआ था। इसमें 98वें नम्बर पर संजय की पिक्चर को जगह मिली। जबकि 2013:द इयर इन 365 पिक्चर्स में भी बाढ़ के बाद पैरों के निशान पर दौड़ते बच्चे की फोटो ने 298 नम्बर पर अपनी जगह बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा। द न्यूयार्क टाइम्स ने भी अपने एडिशन 2013 द इयर ऑफ पिक्चर कैटेगरी में 39 नम्बर पर जगह दी। सभी सेलेक्टेड फोटोग्राफ्स का प्रदर्शन टाइम लाइट बाक्स में किया गया है। संजय को मिली सफलता को सिटी के लोगों ने भी जमकर सराहा। फोटो जर्नलिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले संजय इस समय एएफपी यानी एजेन्सी फ्रांस प्रेस के लिए यूपी में वर्क कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive