एसएससी स्टोनो ग्राफर की परीक्षा में सेंधमारी करने पहुंचे करीब दो दर्जन शातिरों को पुलिस ने धरदबोचा. पकड़े गए लोग पुलिस साल्वर गैंग के सक्रिय मेंबर बताए गए. यह दूसरों की जगह परीक्षा देने के लिए अभय मेमोरियल ट्रस्ट इंस्टीट्यूट पहुंचे थे. चेकिंग के दौरान शक की सुई इनकी तरफ घूमने लगी. शक होने प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान शुरू हुआ. फोटो मैच नहीं करने पर शक यकीन में तब्दील हो गया. मूफामुफ्ती पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची. यहां देर रात तक पुलिस द्वारा सभी पूछताछ जारी रही. पुलिस ने कहा कि इनके अलावा और कौन-कौन लोग गैंग हैं उनका पता लगाया जा रहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों में रमेश कुमार निवासी समस्तपुर थाना सोरांव, राम प्रसाद गेरुवारी पटना बिहार, श्यामबाबू यादव निवासी सरायबीर सिंह थाना सोरांव, इंद्रजीत कुमार पासवान निवासी नवतपुर पटना बिहार, प्रदीप कुमार गद्दोपुर फाफामऊ, श्रवण कुमार रैपुरा चित्रकूट, देवराज निवासी बरमोली फाफामऊ, सचिन कुमार निवासी चिल्ला थाना शिवकुटी, मो। शकील निवासी सदिशापुर थाना बिहटा पटना बिहार, देवेन्द्र सिंह निवासी बरियारी सरायइनायत, सौरभ भारतीया निवासी छोटा बघाड़ा कर्नलगंज मूल निवासी अशोक नगर थाना कंकड़बाग पटना बिहार, रवीन्द्र प्रताप, निवासी केशवपुर अंदावा झूंसी, नीरज कुमार निवासी गद्दोपुर थाना सोरांव, विवेक कुमार यादव निवासी पबनाह अटरामपुर थाना नवाबगंज, धीरेंद्र कुमार निवासी रामगढ़ कोठारी थाना बहरिया, कृष्णा सिंह निवासी झूंसी, रवीन्द्र कुमार निवासी सीताडीह थाना सियाडीह वाराणसी, सूरज कुमार निवासी राजपुर हेतापुर झूंसी, राम अभिलाष निवासी बादलपुर मऊआईमा, दिग्विजय सिंह पटेल निवासी नारायणपुर सिकंदरा थाना बहरिया, शील मधुर पाल, निवासी डीहा थाना सोरांव अखिलेन्द्र सिंह निवासी बनी थारा सरायइनायत व अमर सिंह निवासी बुढैजा थाना नवाबंज शामिल हैं।

पकड़े गए सभी आरोपी एसएससी स्टोनो ग्राफी परीक्षा देने पहुंचे थे। शक होने पर सभी पूछताछ शुरू की गई। यह सभी दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। गैंग के और लोगों की बाबत इनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जाएगा।
इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी

Posted By: Inextlive