ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने ट्यूजडे को इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया. एग्जाम में 89.40 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है


एग्जाम में महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल गल्र्स कॉलेज बाराबंकी की अभिलाषा यज्ञ सैनी व अपूर्वा वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। एसकेडी इंटर कॉलेज लखनऊ के आशुतोष सिंह 94.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नम्बर पर हैं। इस बार के रिजल्ट से यह साफ है कि टीचर्स ने दिल खोलकर स्टूडेंट्स को माक्र्स दिए है। साथ ही सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड की बराबरी पर यूपी बोर्ड को भी खड़ा करने की तैयारी साफ दिख रही है। 2331230 pass


यूपी बोर्ड रिजल्ट में अब की बार कुल 2331230 स्टूडेंट पास हुए हैं। बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस में डायरेक्टर वासुदेव यादव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट के 9182 एग्जामिनेशन सेंटर पर कंडक्ट कराए गए एग्जाम में कुल 2607575 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें गल्र्स की संख्या 1129896 और ब्वॉयज की संख्या 1477679 है। गल्र्स का पासिंग परसेंटेज 95.52 प्रतिशत है, जो ब्वॉयज से 10.79 प्रतिशत अधिक है। ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 84.73 प्रतिशत है।Regular students आगे

एग्जाम में रेगुलर स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज प्राइवेट की तुलना में 08.85 प्रतिशत अधिक रहा है। एग्जाम में 2444524 स्टूडेंट रेगुलर व 163051 स्टूडेंट प्राइवेट के रूप में शामिल हुए थे। रेगुलर स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 89.96 प्रतिशत व प्राइवेट स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 81.11 प्रतिशत है। अब की टूटा रिकार्ड इस बार के रिजल्ट में स्टूडेंट्स ने पिछले पांच सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस बार स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 89.40 प्रतिशत है। जबकि 2011 में ये परसेंटेज 80.14 प्रतिशत, 2010 में 80.54 प्रतिशत, 2009 में 79.52 प्रतिशत व 2008 में 65.5 प्रतिशत रहा है।

Posted By: Inextlive