31 मार्च निर्धारित है मूल्यांकन की अंतिम तिथि 50 जिलों में मूल्यांकन पूरा शेष में आज खत्म होगा


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है, लेकिन यह कार्य एक दिन पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा। तय तिथि से दो दिन पूर्व ही 99 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। शुक्रवार को मूल्यांकन के बाद केवल 25 जिलों में 2,40,221 कापियां ही जंचने के लिए शेष रह गई हैं, जिसे शनिवार को पूरा कर लिया जाएगा। इस तरह 12 कार्य दिवस में परीक्षा और अब 12 कार्य दिवस में मूल्यांकन का नया रिकार्ड बनना तय माना जा रहा है।

16 मार्च को हुई थी शुरुआत
बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ था। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बोर्ड परीक्षा की तरह मूल्यांकन को लेकर भी पहले ही रणनीति तैयार कर ली थी। उन्होंने पहली बार बोर्ड मुख्यालय में बने कमांड कंट्रोल रूम से सभी 259 मूल्यांकन केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई। स्थिति यह रही कि पहले ही दिन साढ़े नौ लाख से ज्यादा कापियों का मूल्यांकन हो गया। मूल्यांकन अवधि में ही वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हत्या के कारण कुछ जिलों के केंद्रों पर शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया, लेकिन आनलाइन निगरानी कराकर सचिव ज्यादातर केंद्रों पर मूल्यांकन बहाल बनाए रखा। इसी का परिणाम है कि शुक्रवार तक ही 50 जिलों में मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया। बोर्ड सचिव ने बताया कि 25 जिलों के केंद्रों में जो कापियां जंचने के लिए शेष हैं, उनमें से कई केंद्रों पर संख्या काफी कम है। इस तरह शनिवार को मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा।

Posted By: Inextlive