बरेली ब्यूरो । गैंग रेप की कंप्लेंट लेकर थाने पहुंची महिला की सुनवाई के बजाय पति को ही थाने में बैठा लिया गया. पूरे दिन यह बताते हुए आरोपों को खारिज किया जाता रहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. इससे आहत महिला ने शाम साढ़े चार बजे आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया. तब खलबली मची और आनन-फानन में ब्रजेश कुमार व इंद्रजीत के विरुद्ध गैंग रेप की धारा में रिपोर्ट लिख ली गई. महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बरेली (ब्यूरो)। गैंग रेप की कंप्लेंट लेकर थाने पहुंची महिला की सुनवाई के बजाय पति को ही थाने में बैठा लिया गया। पूरे दिन यह बताते हुए आरोपों को खारिज किया जाता रहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। इससे आहत महिला ने शाम साढ़े चार बजे आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। तब खलबली मची और आनन-फानन में ब्रजेश कुमार व इंद्रजीत के विरुद्ध गैंग रेप की धारा में रिपोर्ट लिख ली गई। महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पति को थाने में बैठाया
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने दो वर्षीय बेटे के साथ घर में सो रही थी। पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। गांव के ही ब्रजेश कुमार व इंद्रजीत दो अज्ञात लोगों संग घर में घुस आए और तमंचा टेककर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। पति के घर आने पर आपबीती सुनाई। इसके बाद गुरुवार सुबह पति संग शिकायत लेकर नवाबगंज थाने पहुंची। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उल्टा पति को ही पकडक़र थाने में बैठा लिया। महिलाच्बच्चे के साथ पूरा दिन थाने के गेट पर बैठी रही। बार-बार पति को छोडऩे व आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार लगाती रही, लेकिन उसकी एक न सुनी गई।

मच गई अफरातफरी
तंग आकर उसने शाम साढ़े चार बजे थाने के गेट के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। अचेत होकर महिला गिर पड़ी। यह नजारा देखकर थाने में अफरातफरी मच गई। थाने से पुलिसकर्मी दौड़े, महिला को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद पूरे मामले को झुठलाने में जुटी पुलिस ने तत्काल ही आरोपितों के विरुद्ध गैंग रेप की धारा में रिपोर्ट लिख ली और पति को छोड़ दिया।

पुलिस का तर्क, झूठी निकली रिपोर्ट
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने बताया कि बीते साल अगस्त में महिला की ओर से दोनों आरोपितों के विरुद्ध छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखाई थी। जांच में पता चला कि महिला के पति के नाम आठ बीघा जमीन थी, जो उसने नामजद आरोपितों को बेच दी। इसी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। फिर बताया कि आरोपितों ने षडयंत्र रचकर पति से जमीन लिखवा ली। जमीन के विवाद में ही दोनों पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई गई। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई। गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला थाने पहुंचा, तब इसी थ्योरी पर पूरा दिन चथापच्ची होती रही। महिला के आरोपों को झुठलाया जाता रहा।


सीओ की बात
सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि महिला की ओर से पूर्व में नामजद आरोपितों के विरुद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई गई थी। जांच में जमीन के विवाद का मामला सामने आया था। साक्ष्यों के आधार पर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। अब फिर उन लोगों पर ही गैंग रेप का आरोप है। इस संबंध में जांच की जा रही थी तभी महिला ने कोई पदार्थ खा लिया। उसका उपचार चल रहा है। कंप्लेंट के आधार पर रिपोर्ट लिख ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive