- सुबह की पाली में 1284 परीक्षाíथयों में से 187, शाम की पाली में 13 रहे अब्सेंट,

- कक्षाओं में शारीरिक दूरी का किया गया पालन, एक सीट पर बैठाए दो परीक्षार्थी

बरेली : एमजेपीआरयू की यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में दूसरे दिन भी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया। कॉलेजों में मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही परीक्षाíथयों को प्रवेश दिया। कक्ष में परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं की संख्या कम रखी गई। कई परीक्षाíथयों ने परीक्षा छोड़ दी।

सेकंड पाली में नहीं था एग्जाम

बरेली कॉलेज बरेली में सुबह सात बजे से नौ बजे और शाम को तीन बजे से पांच बजे की पाली में परीक्षा हुई। दोपहर 11 बजे से एक बजे की पाली के विषयों में परीक्षार्थी नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं हुई। सुबह की पाली में एमएससी मैथमेटिक्स, एमए उर्दू, एमए ज्योग्राफी, एमकॉम इनकम टैक्स लॉ, एमए एजुकेशन की परीक्षा थी। शाम की पाली में बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग, बीएससी मैथमेटिक्स की परीक्षा हुई। बरेली कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि सुबह की पाली में 1284 छात्रों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 187 छात्र अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में 456 छात्रों को आना था, लेकिन 443 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा कराने के लिए एक कक्ष में 30 की जगह सिर्फ 20 परीक्षाíथयों को ही बैठाया गया। एक सीट पर दो परीक्षार्थी बैठे। उनके हाथ धोने के लिए कक्षा के बाहर साबुन और पानी की व्यवस्था की गई थी।

Posted By: Inextlive