-दिल्ली में बीएस-4 डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध

बरेली (ब्यूरो)। वायु गुणवत्ता प्रबंधन ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर फिलहाल नौ दिसंबर तक के लिए दिल्ली में एंट्री बंद कर दी है। इससे बरेली रोडवेज की 106 बीएस-4 बसें दिल्ली नहीं जा पा रही हैं। रोडवेज के पास सिर्फ छह बीएस-6 बसें हैं। वे बसें ही दिल्ली में एंट्री कर पा रही हैं। बीएस-4 बसें कौशाम्बी बस स्टैंड तक ही संचालित की जा रही है। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टाइम एंड मनी वेस्टेज
गुरुवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर यात्रियों से बातचीत की तो कई यात्रियों ने बताया कि दिल्ली जाने वाली सभी बसों को कौशांबी बस स्टैंड पर रोका जा रहा है। ऐसे में वहां से दिल्ली आनंद विहार बस स्टैंड तक जाने के लिए या तो सडक़ पार कर पैदल 200 से 300 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है या फिर ऑटो से जाना पड़ता है। इससे समय और पैसा ज्यादा खर्च होता है। वहीं सडक़ पार करते समय हादसे का भी भय बना रहता है।

नई बसें आने में लगेगा समय
एसएम संजीव कुमार ने बताया कि बरेली और रुहेलखंड डिपो के पास अभी मात्र छह बीएस-6 बसें ही उपलब्ध हैं। जबकि बीएस-4 106 बसें हैं। दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री बैन होने के चलते नई बसों की डिमांड भेजी गई है। अब नई बसें तैयार की जा रही है। बीएस-6 बसें आने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

पैसेंजर्स की बात
बीएस-4 बसों को कौशाम्बी तक संचालित किया जा रहा है। कभी-कभी यात्री इसको लेकर बहस करते हैं कि जब दिल्ली का बोर्ड लगा है तो बस आनंद विहार तक क्यों नहीं ले जाया ज रहा है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कृष्णपाल, परिचालक

बीएस-4 बसों की दिल्ली में एंटी न होने पर कौशाम्बी तक ही संचालित किया जा रहा है। टिकट भी कौशाम्बी का ही काटा जाता है। जिन यात्रियों को पता नहीं उन्हें बता दिया जाता है। ताकि कोई बाद में हंगामा न करे।
पुष्पेंद्र, परिचालक

अक्सर काम के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ता है। पहले बसें आनंदविहार जाती थीं, लेकिन कुछ समय से कौशाम्बी तक जाती हैं। इससे समय और पैसा ज्यादा खर्च हो जाता है। दिक्कत भी होती है।
मोहसीन, यात्री

आनंद विहार तक बसें जाती थीं तो सफर में आसानी रहती थी। वहां से दिल्ली लोकल की बसें तुरंत मिल जाती हैं। लेकिन कौशाम्बी बस स्टैंड से पहले ऑटो से जाना पड़ता है।
फैसल, यात्री

बोले अधिकारी
बरेली और रुहेलखंड डिपो में मात्र छह ही बीएस-6 बसें हैं। बीएस-4 बसों की दिल्ली में नो एंट्री होने के बाद से नई बसों की डिमांड भेजी गई है। अभी बीएस-6 बसें आने में समय लगेगा।
संजीव यादव, एसएम

Posted By: Inextlive