टैक्स नहीं देने पर ब-बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई को लेकर चलाया जा रहा है अभियान

बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम के टैक्स विभाग ने शहर के बड़े बकायदारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। थर्सडे को नगर निगम के टैक्स विभाग की टीम ने अलग-अलग जोन में अभियान चलाकर बकायेदारों पर शिकंजा कसा। इस दौरान टीम ने बार, बैंक्वेट हॉल समेत नौ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया।


यहां हुई सीलिंग की कार्रïवाई
थर्सडे को टीम द्वारा जोन दो में ब्रह्मïपुरा स्थित इकबाल पैलेस पर 11,47,781 लाख रुपए बकाया, बाग बिग्रटान के चड्डा पैलेस पर 22,77,434 लाख रुपए बकाया, जोन तीन मे क्लासिक फर्नीचर पर 3,66,000 लाख रुपए बकाया, जोन चार में डीडीपुरम निवासी रविंद्र अग्रवाल पर 9,75,560 लाख रुपए बकाया, एकता नगर के जीराज सिंह पर 2,36,000 लाख रुपए, एकता नगर के स्वर्ण कांता पर 2,07,000 लाख रुपए, जनकपुरी के कौशल्या देवी पर 4,77,000 लाख रुपए व जनकपुरी के संजीव अरोड़ा पर 1,69,000 लाख रुपए बकाया होने पर इनके प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। इसके साथ ही चौकी चौराहा स्थित ओक बैरल बार को भी सील किया गया है, इस पर 69,19,473 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive