यह भी जानें

-38 बैंक पात्रों को दे रही हैं लोन

-19788 वेंडर्स ने लोन के लिए किया है अप्लाई

-9841 आवेदन मंजूर कर दिए हैं

-7288 वेंडर्स के बैंक अकाउंट में पहुंच चुकी रकम

-30 लाभार्थी आज पीएम से वर्चुअल संवाद में होंगे शामिल

- स्ट्रीट वेंडर्स को दी गई योजना के अंतर्गत दस हजार रुपये की धनराशि

बरेली : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। ट्यूजडे को पीएम नरेंद्र मोदी स्ट्रीट वेंडर्स से वर्चुअल माध्यम से बात करेंगे। नगर निगम में इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सात हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में रकम जा चुकी है।

अब तक इतने आवेदन

पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। योजना के तहत जिले में 38 बैंक पात्रों को लोन दे रही हैं। संडे तक 19 हजार 788 लोगों ने लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। बैंकों ने 9841 लोन मंजूर कर दिए हैं। करीब 7288 पात्रों के खातों में लोन की रकम भेजी जा चुकी है।

एक साल चलेगी योजना

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि योजना अभी एक साल तक चलेगी। वेंडर्स के आवेदन अभी लिए जाएंगे। जिन वेंडर्स के लोन अभी नहीं हुए उनके कागजों का सत्यापन किया जा रहा है। लोन देते समय कोई गारंटी नहीं मांगी जा रही है।

Posted By: Inextlive