आज 16 जनवरी है. क्या आपको पता है कि 16 जनवरी क्यों खास है. 16 जनवरी 2021 को संक्रमण के खिलाफ गोरखपुर समेत पूरे देश की लड़ाई शुरू हुई थी. 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स हेल्थकेयर वर्कर्स सीनियर सिटीजन और फिर आमजन को सुरक्षा टीका लगने लगा. सालभर के अंदर करीब 16 ऐसी तारीखें आईं जब मेगा वैक्सीनेशन के जरिए हजारों की संख्या में टीकाकरण हुआ और ये बंपर वैक्सीनेशन ही संक्रमण के खिलाफ बड़ी और कड़ी जंग साबित हुआ.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आलम यह है कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट के बीच गोरखपुराइट्स का सबसे बड़ा भरोसा वैक्सीन पर ही है। सबकी जुबां पर कोविशील्ड या कोवैक्सीन ही है। गोरखपुर में तकरीबन 35 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है, जिससे हेल्थ डिपार्टमेंट 12 परसेंट दूर है और 100 परसेंट वैक्सीनेशन के लिए पब्लिक से अपील कर रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आसानी से हो गया वैक्सीनेशन कोरोना की फस्र्ट और सेकेंड वेव को लोग कैसे भूल सकते हैं। जब पूरे देश में संक्रमण फैला था। ऐसे में इससे कैसे बचा जाए। इसके लिए पूरा देश वैक्सीन की रिसर्च में जुटा रहा। हालांकि, इसमें जल्द सफलता मिली और 16 जनवरी 2021 में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई। वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें खड़ी की गईं और


बूथों पर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। पहले 50 साल के ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीनेशन से जोड़ा गया। पहले फस्र्ट इसके बाद में सेकेंड डोज लगाने वालों की लंबी-लबी कतारें लगने लगीं। लोग ऑनलाइन बुकिंग कराकर आसानी से वैक्सीन लगवा सके। सेकेंड डोज में पिछड़े, फस्र्ट में 87 परसेंट रिजल्ट

हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों की मानें तो फस्र्ट डोज के टारगेट में 87 परसेंट लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सेकेंड डोज के टारगेट में 55 परसेंट लोगों को टीका लगा है। गोरखपुर जिले के टोटल टारगेट में 12 परसेंट लोग बचे हैं। टीकाकरण लगाने के लिए उनसे अपील की जा रही है। टीनेजर्स का वैक्सीनेशन, लगने लगी बूस्टर डोज 3 जनवरी से 15 से 17 साल के टीनेजर्स का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। साथ ही 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज लगने लगी। वर्तमान में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बनाए गए बूथों और विद्यालयों में भी वैक्सीन लगाई जा रही हैं। 16 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2022 तक वैक्सीनेशन - फस्र्ट डोज 30,11,912-सेकेंड डोज 19,34,870 -यूथ वैक्सीनेशन 1,01,575 -बूस्टर डोज 6974 - कोविशील्ड 43,87,683- को-वैक्सीन 7,28,153हेल्थ डिपार्टमेंट का लक्ष्य कुल वैक्सीनेशन-34,88,008 बूस्टर डोज-1,42,160टीनेजर्स-34,465

तो इसलिए सेकेंड डोज में पिछड़े बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कमजोर पडऩे पर सिर्फ 55 परसेंट लोगों ने ही सेकेंड डोज लगवाई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेंकेंड डोज में अभी गोरखपुर जिला काफी पिछड़ा हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि काफी लोग बाहर से आए और फस्र्ट डोल लगवाने के बाद चले गए, लेकिन उन्होंने सेकेंड डोज नहीं लगवाई। इसलिए सेकेंड डोज लगाने वालों का आंकड़ा काफी कम है। वर्जन ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन कराएं। वैज्ञानिकों का भी मानना है कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं। वह कोरोना की थर्ड वेव में सुरक्षित हैं। उन्हें सिर्फ सर्दी-जुकाम और बुखार ही हो रहा है और कुछ दिन के बाद स्वस्थ हो जा रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है, जिन्होंने सेकेंड डोज नहीं लगवाई है। वह तत्काल अपने नजदीकी बूथ पर पहुंच कर वैक्सीनेशन कराएं। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुरबंपर वैक्सीनेशन की 16 डेट 3 अगस्त ---- 61,89716 अगस्त --- 51,07227 अगस्त --- 66,02631 अगस्त --- 44,9912 सितंबर --- 48,9916 सितंबर --- 70,34510 सितंबर -- 50,12517 सितंबर -- 67,10621 सितंबर -- 44,59427 सितंबर -- 84,098
1 अक्टूबर --- 48507
4 अक्टूबर --- 51,0038 अक्टूबर --- 55,74818 अक्टूबर -- 63,0408 जनवरी --- 45,16914 जनवरी -- 50,102

Posted By: Inextlive