सिख धर्म के संस्थापक श्रीगुरूनानक देव महाराज का 553 वें प्रकाशपर्व पर शुक्रवार को गुरूद्वारा जटाशंकर में आस्था का सैलाब उमड़ा. गुरू का कीर्तन सत्संग सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से आना प्रारंभ हुआ तो देर रात्रि तक गुरू को माथा टेक सेवा और सत्संग में नानक भक्त मशगूल रहे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर के प्रमुख गुरूद्वारा जटाशंकर में प्रकाशपर्व की शुरुआत सुबह आठ बजे सर्व प्रथम निशान साहेब के वस्त्र बदलने की सेवा से हुई, भव्य रूप से सजे गुरूद्वारा साहिब के दीवान हाल में सत्संग के प्रोग्राम प्रारंभ हुए। जिसमें हजूरी रागी भाई प्रीतम सिंह, देहरादून से आए भाई निरवैर सिंह, धनवंत सिंह कोहली, तृप्ता साहनी आदि ने अपने जत्थे के साथ गुरूनानक पर केद्रिंत गुरुवाणी भजनों का मधुर गायन कर पूरे माहौल को श्रद्धा व उल्लास के भाव से भर दिया। जत्थों की ओर से गाए गए, सतगुरु नानक प्रगटिया-मिटी धुंध जग चाहत होआ, इक बाबा अकाल रूप- दूजा रबाबी मस्ताना, सतगुरू आवनगे- डेरा लावनगे- घर मेरे, जैसे भजनों पर संगत ने खूब जयकारे लगाए। कीर्तन के बाद पंजाब से आए कथावाचक ज्ञानी मनमोहन सिंह निमाणा ने घंटे भर श्रीगुरूनानक के जीवन उपदेशों पर विस्तृत विचार कर श्रद्धालुओं को गुरू इतिहास से रूबरू कराया। वहीं दिन के प्रोग्राम की समाप्ति सायं लगभग चार हुई, इस दौरान हजारों श्रद्धालु गुरुद्वारा में गुरूनानक के प्रति अपनी निष्ठा का प्रमाण प्रस्तुत किया। सत्संग के बाद भव्य आरती व अरदास
सायंकाल गुरुद्वारा जटाशंकर में पुन: सात से रात्रि ग्यारह साल बजे तक सत्संग के बाद भव्य आरती व अरदास के बाद आतिशबाजी व गुरू का लंगर प्रसाद ग्रहण कर प्रकाशोत्सव की खुशियां मनाई गई। प्रोग्राम का संचालन जगनैन सिंह नीटू व आभार ज्ञापन अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर मैनेजर रजिंदर सिंह, तेजिंदर सिंह, धरमपाल सिंह, चरनप्रीत सिंह, गगन सहगल, विशाल राहूजा,दौलत राम, केशव मृगवानी, रघुबीर सिंह, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, मनप्रीत उप्पल, मनोज आनंद, दीपक सिंह, अशोक मलहोत्रा, अरोड़ा, कमलजीत मारवाह, पप्पी साहनी, मनमोहन सिंह लाडे, कुलदीप सिंह नीलू सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष शामिल रहे। इन्होंने टेका माथाप्रकाशपर्व पर गुरुद्वारा जटाशंकर में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश, बृजेश मणि मिश्रा, पार्षद छटीलाल उर्फ बबलू गुप्ता, पूर्व मेयर सत्या पांडेय, अरूणेश मल्ल, राहुल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, अरविंद हरि गुप्ता, सौरभ पांडेय, डा। एहसान अहमद, अमरनाथ जायसवाल, डॉ। विनय पांडेय, राजीव गुप्ता, अपनीत गुप्ता सहित तमाम लोगों ने माथा टेककर गुरु का आशीर्वाद लिया और संंगत को प्रकाशपर्व की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive