Gorakhpur : पढ़ाई में हमेशा भले ही गर्ल्स टॉप पर रहती हों लेकिन आईआईटी-जेईई मेन्स के रिजल्ट ने उनकी पढ़ाई को बैकफुट पर पहुंचा दिया. ट्यूजडे को डिक्लेयर हुए रिजल्ट में ब्वाएज ने बाजी मारते हुए टॉप पोजीशन हासिल की. मेन्स क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स के सामने अभी एक पड़ाव और बाकी है और वह है जेईई एडवांस. इसके लिए वह अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि वह जेईई एडवांस के लिए प्रिपरेशन कर रहे थे मेन्स क्लीयर करने के बाद एडवांस की तैयारी में अब वह थोड़ा और वक्त देंगे.


जेईई एडवांस अभी बाकी हैपहले स्टेप को क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की माने तो जेईई मेन्स एग्जाम को क्वालिफाई करने से उनको थोड़ा राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी जेईई एडवांस बाकी है। इसको वह किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाहते। इसलिए वह अभी से अपनी आगे की तैयारी में जुट गए हैं। स्टूडेंट्स की माने तो उन्हें जेईई मेन्स एग्जाम के दौरान जिस पर्टिकुलर पार्ट में थोड़ा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी है और उन्हें अपना जो वीक प्वाइंट समझ में आया है, उसको दूर करने की कोशिश में लग गए हैं।क्वालिफाइंग कैंडिडेट्स की पहली पसंद सीएस


इंजीनियरिंग में स्ट्रीम में जाने की तैयारी कर रहे बडिंग इंजीनियर्स की सबसे फेवरेट स्ट्रीम कंप्यूटर साइंस है। क्वालिफाइंग कैंडिडेट्स की माने तो जमाना हाईटेक है और अगर हमें जमाने के साथ चलना है तो इसके लिए एडवांस टेक्नोलॉजी को जानना बहुत जरूरी है। इस वक्त कंप्यूटर से बेस्ट ऑप्शन कुछ नहीं है, इसलिए इंजीनियरिंग स्ट्रीम में सीएस से बेस्ट कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता है।बेस्ट इज 290 आउट ऑफ 360

सिटी में अब तक मिले आकड़ों के हिसाब से बेस्ट मैक्सिमम मार्क 290 रहा जोकि अजीत दुबे ने हासिल किया। इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के लिए सेंट्रल मेरिट लिस्ट 113 है जबकि यह पेपर टोटल 360 मार्क्स का था। इसमें मोमेंटम कोचिंग के डायरेक्टर्स ने बताया कि उनकी कोचिंग में 350 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। वहीं एबीसी क्लासेज से भी 350 ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया। एडिफ कोचिंग वहां 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स अगले दौर में पहुंचे वहीं सिन्क्रो क्लासेज के 20 में से 6 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया।टॉप 5 क्वालिफाइंग स्टूडेंट्समोमेंटम अजीत दुबे     290प्रांशु गुप्ता      274आदर्श सापरे   274अलोक रंजन   260आदित्य शंकर  257एबीसी क्लासेजअमर यादव           253परितोष पांडेय         244रिषभ पांडेय           241विनय राय             232सर्वजीत श्रीवास्तव    199एडिफविमलेश दीक्षित      216श्रेयांश श्रीवास्तव    196राघव गर्ग            186अभिषेक रस्तोगी     169निलेश द्विवेदी        163सिन्क्रो क्लासेजअभिषेक शाही       203उमेश यादव          158सुमित वर्मा          132गौतम कुमार         128सावन कुमार         126

Posted By: Inextlive