-चार कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, दो शहरों का है प्रोग्राम

-मंदिर में ही करेंगे रात्रि विश्राम

GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर में होंगे। वह यहां 23 घंटे 45 मिनट मौजूद रहेंगे। सुबह 8.45 पर अमौसी एयरपोर्ट से चलकर 9.25 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से फौरन वह कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वहां से राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां ऑर्गनाइज कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने के बाद शाम 5.10 पर सर्किट हाउस के हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां गोरखपुर में शुक्रवार तक चार प्रोग्राम में शामिल होने के बाद वह शाम में वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

मिनट टू मिनट प्रोग्राम

25 मई

सुबह 9.25 - गोरखपुर एयरपोर्ट आगमन

9.30 - हेलीपैड से कसेया कुशीनगर की रवानगी

9.45 - कुशीनगर में आगमन

11.30 - कुशीनगर में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान

4.45 - कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुलिस लाइन से रवानगी

5.10 - गोरखपुर सर्किट हाउस हेलीपैड पर आगमन

5.15 - हेलीपैड से दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज रवानगी

5.25 - कार से डीवीएनपीजी कॉलेज आगमन

5.30 से 6.30 - रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ। वेद प्रकाश पांडेय की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम

6.30 - डीवीएनपीजी कॉलेज सभागार से सीतापुर आई हॉस्पिटल रवानगी

6.35 से 7.00 - आईएमए की ओर से शुरू की जाने वाली फ्री ओपीडी का शुभारंभ

7.00 - सीतापुर आई हॉस्पिटल से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवानगी

7.10 - गोरखनाथ मंदिर आगमन वहीं राि1त्र विश्राम

26 मई के प्रोग्राम

सुबह 10.45 - गोरखनाथ मंदिर से एमपी इंटर कॉलेज रवानगी

11.00 से 1.00 - केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रोग्राम

1.05 - गोरखनाथ मंदिर के लिए रवानगी

1.15 से 2.45 - रिजर्व

2.45 - गोरखनाथ मंदिर से सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार के लिए रवानगी

3.00 से 4.00 - बार एसोसिएशन के मंत्री प्रियानंद सिंह एडवोकेट की ओर से ऑर्गनाइज स्वागत समारोह

4.00 - सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन सभागार से एयरपोर्ट रवानगी

4.25 - गोरखपुर एयरपोर्ट से बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी के लिए रवानगी

Posted By: Inextlive