दीपों के पर्व दीपोत्सव की शुरुआत आज धनतेरस से हो रही है. धनतेरस के लिए गोरखपुर के मार्केट पूरी तरह से गुलजार हो उठे हैं. धनतेरस पर सोना-चांदी बर्तन झाडू कपड़ा रियल एस्टेट इलेक्ट्रॉनिक आइटम और गाडिय़ों की खूब खरीदारी होगी. मान्यता भी है कि धनतेरस पर वस्तु की खरीदारी से समृद्धता में 15 गुना वृद्धि होती है. गोरखपुर में सराफा बर्तन कपड़ों और ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में धनवर्षा होगी. सिटी के गोलघर असुरन घंटाघर रेत हिंदी बाजार अलीनगर मोहद्दीपुर पादरीबाजार रुस्तमपुर आदि प्रमुख दुकानों पर गोरखपुराइट्स देर रात तक शॉपिंग करते रहे. सराफा दुकानों में धनतेरस से एक दिन पहले ही भीड़ उमड़ पड़ी. बाइक कार और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के बाजार में पूरे दिन बुकिंग और खरीदारी का दौर चलता रहा. एक्सपट्र्स की मानें तो धनतेरस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है.


गोरखपुर (ब्यूरो).सिटी के सराफा मार्केट में चांदी-सोने की सिक्कों की खूब डिमांड रही। वहीं, चांदी-सोने के लक्ष्मी-गणेश गोरखपुराइटस को भा रहे हैं। गोरखपुर में गणेश-लक्ष्मी जी की सबसे वजनदार मूर्ति ऐश्प्रा के पास है। एक किलो चांदी से तैयार इस मूर्ति के प्रति लोगों में क्रेज दिखा। ऐश्प्रा के डायरेक्टर अनूप सराफ ने बताया, हमारे यहा चांदी-सोने की मूर्ति और पूजा थाली, कटोरी, घंटी खूब बिक रही है। कम दाम में अच्छा सामान मिल रहा है। सिक्कों की सेल तेजी से चल रही है। गोल्ड का रेट भी कम हुआ है। 18 कैरेट सोना 38,600 रुपए है। बर्तन मार्केट में बहार


धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। सिटी के रेती, गोलघर, असुरन सहित अन्य बर्तन के दुकानों पर भीड लगी हुई है। देर रात तक सिटी के लोग खरीदारी करते रहे। पीतल के लक्ष्मी-गणेश और पूजा की थाली की भी डिमांड बढ़ी है। श्री बर्तन स्टोर के ऑनर अजय ने बताया, तांबे का गिलास, घड़ा, जग, लोटा आदि की मांग काफी है। वहीं, स्टील खूब बिक रही है। 5800 रुपए में फूल वाली थाली बिक रही है। गाडिय़ों की डिमांड हाई

ऑटोमोबाइल शोरूम्स में शुक्रवार के दिन मिनी धनतेरस रही। सिटी में कुल शोरूम मिलाकर करीब 4500 बाइक्स और 2000 कारों की बुकिंग हो गई है। हुंडई, मारुति, महिंद्रा की गाडिय़ों की खूब डिमांड है। डीपी मोटर्स के ऑनर नितिन मातनहेलिया ने बताया, हमारे यहां बुकिंग हैं। जो आज ही डिलेवरी करनी हैं। वहीं, आदित्य मोटर के डायरेक्टर राजू जायसवाल ने बताया कि मार्केट अच्छा है। शुक्रवार के दिन ही बहुत सी गाडिय़ां गई हैं। ऑर्बिट के जनरल मैनेजर नवाज खान ने बताया, मारुति कारों की बुकिंग 600 से अधिक हैं। धनतेरस में कारों की डिमांड बड़ी है। मार्केट गुलजार है। डिमांड में फैंसी कपड़े टेक्सटाइल्स मार्केट में शुक्रवार को खूब कपड़े बिके। फैंसी लहंगे, कुर्ती, पैंट शर्ट की काफी डिमांड थी। चेंबर ऑफ टेक्सटाइल्स के उपाध्यक्ष मनीष सराफ की मानें तो 100 करोड़ का व्यापार धनतेरस-दिवाली में होने की संभावना है।रियल एस्टेट भी गुलजार पाम पैराडाइज के डायरेक्टर अतुल सराफ ने बताया, नवरात्रि से ही फ्लैट की बुकिंग चल रही है। मार्केट में बहुत अच्छा है। काफी संख्या में रजिस्ट्री हुई है। धनतेरस में सभी के लिए शुभ है। सिटी का विकास तेज होने से लोगों की पसंद बनता जा रहा है गोरखपुर। रियल एस्टेट एक्सपर्ट के अनुसार 150 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है।इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में अच्छी सेल

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इस बार इलेक्टॉनिक्स आइटस की सेल काफी थी। अनुमान है कि 50 करोड़ से अधिक का करोबार होने की संभावना है। वहीं, श्री शील इंटरप्राइजेज के निखिल कसौधन के अनुसार इस बार की सेल काफी अच्छी चल रही है। लोग टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी की लगातार बुकिंग करा रहे हैं। अन्य मार्केटगिफ्ट, मिठाई, बेकरी में तेजी था। गुड-डे स्वीट्स में ड्राई फ्रूट की डिमांड ज्यादा रही। लोग बास्केट बंद गिफ्ट काफी खरीद रहे हैं। वहीं लईया, गणेश लक्ष्मी खूब बिक रही है।धनतेरस में मार्केटसराफा मार्केट 150ऑटोमोबाइल्स 100रियल स्टेट 100कपड़ा 100अन्य कुल मार्केट 50सराफा मार्केट में पिछले साल से अधिक की सेल है इस धनतेरस में। अनुमान है 200 करोड़ से अधिक का करोबार सराफा मार्केट करेगा।महेश वर्मा, महामंत्री, सराफा मंडल
कपड़ा मार्केट में धनतेरस में काफी अच्छी सेल होने की संभावना है। धनतेरस दिवाली में 100 करोड से अधिक का करोबार होने की संभावना है।मनीष सराफा, उपाध्यक्ष, चेंबर ऑफ टेक्सटाइल्स

Posted By: Inextlive