ई- रिक्शा संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस आरटीओ और ई- रिक्शा संचालन यूनियन के साथ एक बैठक हुई. जिसमे ये तय हुआ कि अब गोरखपुर के केवल 19 रूटों पर ही ई-रिक्शा का संचालन होगा. तय रूटों के अलावा कहीं भी फर्राटा भरने पर कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को हुई मीटिंग में एसपी ट्रैफिक डॉ. महेंद्र पाल सिंह ई- रिक्शा हमसफर के यूनियन के अध्यक्ष राजू शेख सरवर आलम और आरटीओ अनिता सिंह शामिल हुईं.


गोरखपुर (ब्यूरो).अधिकारियों ने यूनियन को यह निर्देश दिया कि जल्द ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से कैंप लगाकार ई- रिक्शा चलाने वालों को रूट वितरण किया जाएगा। जिसे जो रूट मिलेगा, वह उसी रूट पर ई- रिक्शा चला सकेंगे। इसके अलावा अन्य रूटों पर चलाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।तय हुए यह महत्वपूर्ण बिंदु हमफसर ई- रिक्शा का कलर कोड किसी भी हाल में बदला नहीं जाएगा।सभी हमसफर ई- रिक्शा को रूट नंबर दिया जाएगा, जिससे की शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके।हमसफर ई- रिक्शा के बाहरी बनावट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।ई- रिक्शा (हमसफर) पर निर्धारित मानक के अनुसार 5 सवारी से ज्यादा नंही बैठाएंगे।चौराहों पर किसी भी हाल में जाम नही करेगें, चौराहा से पहले या बाद में सवारी उतारेगें।


ई- रिक्शा (हमसफर) को निर्देशित किया गया कि बिना ड्राईविग लाइसेंस के वाहन चलाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।ई- रिक्शा (हमसफर) चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें। स्क्क ट्रैफिक ने सभी ई-रिक्शा चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की।

शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा संचालकों के साथ एक मीटिंग हुई। इसमे तय हुआ कि शहर के 19 रूटों पर ही ई-रिक्शा दौड़ेंगे। रूल तोडऩे वाले ई-रिक्शा संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।- डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive