GORAKHPUR : गर्मी हो या ठंडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए तो ठंडी के मौसम में बेतहाशा बिजली कटौती करके गोरखपुराइट्स को गर्मी की याद दिला रहा है. बेतहाशा बिजली कटौती से सिटी की पब्लिक में गर्मी पैदा होने लगी है. अगर हालत जल्द ही नहीं सुधरे तो पब्लिक की यह गर्मी विद्युत वितरण निगम को भारी पड़ सकती है. बिजली कटौती का आलम यह है कि सुबह आंख खुली और पानी का मोटर चालू किए तो बिजली गुल शाम को ऑफिस से घर पहुंचे तो बत्ती गुल और रात को बच्चे पढऩे बैठे तो बत्ती गुल. इस कटौती ने सिटी के बच्चों से लेकर बूढ़ों सभी को परेशान कर रखा है. स्थिति यह है कि 24 घंटे में 6 से 7 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल हो रही है.


सुबह और दोपहर को कटती है बिजली  एक तो सिटी में लगन का मौसम दूसरी बिजली कटौती गोरखपुराइट्स को रूला रही है। कटौती के कारण लोगों का डेली रूटीन डिस्टर्ब हो गया है। सुबह घर का काम करने उठे तो पानी की प्रॉब्लम। वहीं कई घरों में अंधेरा घिरा रहता है। दोपहर को काम करो या आराम सब प्रभावित हो रहा है। वहीं शाम की इमरजेंसी कटौती लोगों के पसीने छुड़ा रही है।बिजली नहीं खरीदी जा रही है। कॉर्पोरेशन में जितनी बिजली पैदा हो रही है, उसी से प्रदेश में काम चल रहा है। अगर उत्पादन बढ़ा तो कटौती कम हो सकती है। स्थानीय स्तर पर कोई लापरवाही नहीं हो रही है। एसके सिंह, एक्सईएन, गोलघर

Posted By: Inextlive