तारामंडल एरिया स्थित गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की आवासीय योजना वसुंधरा एन्क्लेव फेज फस्र्ट व सेकेंड के पार्क में जीडीए चिल्ड्रेंस के लिए फन स्टेशन बनाएगा. वहीं यंगस्टर्स के लिए यहां ओपन जिम भी बनाया जाएगा. इसके लिए जीडीए करीब 22 लाख रुपए खर्च करेगा. साथ ही गोलघर स्थित जीडीए टॉवर में भी सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा. सभी कार्यो के लिए टेंडर जारी हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वसुंधरा एन्क्लेव में स्थित पार्क को सुंदर बनाने एवं बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी। करीब सात लाख 94 हजार रुपए की लागत से पार्क में फन स्टेशन बनाया जाएगा। ओपेन जिम में उपकरण के लिए सात लाख 53 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही पार्क में सात लाख 95 हजार रुपए की लागत से झूले लगाए जाएंगे। इस अवासीय योजना में पार्क था लेकिन बच्चों के मनोरंजन के लिए व्यवस्था नहीं थी। नई योजना के बाद बच्चों के खेलने की व्यवस्था हो जाएगी। जीडीए टॉवर की होगी रंगाई-पुताई जीडीए ने गोलघर स्थित जीडीए टॉवर में भूतल पर बरामदे की चहारदिवारी एवं सीढ़ी के ग्रिल की पेंटिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही बेसमेंट पार्किंग एवं चहारदिवारी की रंगाई-पुताई


भी कराई जाएगी। जीडीए टॉवर में लंबे समय से संपत्तियों की बिक्री नहीं की जा रही थी, लेकिन हाल ही में चतुर्थ व पंचम तल को खरीदार मिल गए। अब जीडीए की ओर से टॉवर की सुंदरता पर ध्यान दिया जा रहा है।जीडीए की आवासीय योजना में बच्चों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया था। इसी क्रम में फन स्टेशन, झूले आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही पार्क में

ओपेन जिम से जुड़े उपकरण भी लगाए जाएंगे। जल्द ही सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी। - प्रेम रंजन सिंह, वीसी जीडीए

Posted By: Inextlive