जलकल के ऑफिस में जाकर इंजीनियर को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने वाले ठेकेदार शिव दयाल पांडेय को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. ठेकेदार ने जलकल के अवर अभियंता सौरभ सिंह को धमकाकर रंगदारी मांगी थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।नगर निगम और जलकल के अवर अभियंताओं ने एसएसपी से मिलकर ठेकेदार शिवदयाल पांडेय पर केस दर्ज कराया था। शिव दयाल पर पहले भी केस दर्ज है। उसपर चिलुआताल पुलिस गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई कर चुकी है।29 अक्टूबर को दी थी धमकीअवर अभियंता ने अपने दिए तहरीर में लिखा था, कि 29 अक्टूबर को छठ घाट तैयारी का काम चल रहा था। इसी दौरान ठेकेदार शिवदयाल पांडेय अवर अभियंता धीरज कुमार से विवाद कर रहे थे। कहासुनी होता देख मैं भी उस ओर गया और शांत कराया। फिर शाम में 5.30 बजे के करीब महाप्रबंधक के चेंबर में मौजूद था। इस दौरान अचानक बिजली चली गई। ठेकेदार अंदर घुसे और नियम विरुद्ध तरीके से एक काम को देने का दबाव बनाने लगे। पुलिस ने दर्ज किया था केस


मना करने पर ठेकेदार गाली देने लगे और पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दिए। शोर सुनकर कर्मचारी दौड़े और बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि बाहर निकलते समय भी ठेकेदार ने धमकी दी थी। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठेकेदार पर दर्ज हैं 5 केस

प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया, तहरीर के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी तथा रंगदारी का केस दर्ज करने के बाद शिवदयाल पाण्डेय निवासी रामपुर चक थाना चिलुवाताल को गिरफ्तार किया गया है। शिव दयाल के ऊपर पहले से पांच मुकदमे दर्ज थे। जिसमें मारपीट और धमकी का केस कैंट थाने में दर्ज था। वहीं, अन्य केस में चिलुआताल में हत्या, गैंगेस्टर, आम्र्स एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज है।

Posted By: Inextlive