लगातार हो रहे हादसों पर रोकथाम लगाने और नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर आरटीओ ने नजरें टेढ़ी की हैं. बुधवार को आरटीओ के प्रवर्तन दल ने ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पैडलेगंज तक चेकिंग अभियान चलाया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान छोटे और बड़े 12 वाहनों के चालान काटे और 85 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इसमें चार नगर निगम की गाडिय़ां भी शामिल थी, जो बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही थीं। बता दें, बीते दिनों रामगढ़ताल में एक ट्रैक्टर से दो लोगों की मौत हो गई थी। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त भी किया था। इस मुद्दे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'कागजों में रोड सेफ्टीÓ अभियान के तहत उठाया, जिस पर आरटीओ अमले ने संज्ञान लिया है। बुधवार को आरटीओ टीआई वीके आनंद के नेतृत्व में टीम ने टीपीनगर से लेकर पैडलेगंज तक अभियान चलाकर वाहनों की जांच की। इस बीच कई वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल तो कई वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगे मिले। इसमें सबसे ज्यादा नगर निगम की गाडिय़ां शामिल थीं। कई वाहनों में नहीं मिली एचएसआरपी


चेकिंग के दौरान कई वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं मिली। यह गाडिय़ां बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ लगा रही थीं। टीम ने इन गाडिय़ों की जांच की। जबकि वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है।

बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान 12 वाहन का चालान किया गया। साथ ही उन पर 85 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। वीके आनंद, टीआई आरटीओ ऐसे बच रहे चालक - नंबर प्लेट के सामने सेफ्टी गार्ड लगा देते हैं। - नंबर प्लेट के सामने स्टीकर चस्पा कर देते हैं। - वाहन के पीछे की नंबर प्लेट गायब कर देते हैं। - नंबर प्लेट को दोनों तरफ तोड़ देते हैं। - नंबर प्लेट में मिट्टी व काला ऑयल लगा देते हैं। - नंबर प्लेट के एक-दो नंबर साफ कर देते हैं। - चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट को मोड़ देते हैं।- नंबर प्लेट में विभिन्न चिन्ह लगा देते हैं- नंबर प्लेट फोल्डिंग वाली लगवा लेते ह.ैं।- नंबर प्लेट आगे-पीछे दोनों तरफ गायब रहता है।(आरटीओ टीम की जांच में इस तरह की गड़बड़ी सामने आईं.)आरटीओ की निगाह में इतने अनफिट वाहन 940 बस 5791 ई-रिक्शा 25,631 ऑटो 6,61,838 टू व्हीलर 82,636 फोर व्हीलर 10,638 टै्रक्टर 3 हजार जेसीबी 04 हजार ट्रेलर

Posted By: Inextlive