बेलीपार थाना एरिया के महावीर छपरा में 18 वर्षीय युवती का सिर कूंचकर हत्या कर दी गई. उसका शव गुरुवार की सुबह पूर्व प्रधान के टिनशेड में मिली. उसकी पहचान आंचल मद्धेशिया के रूप में हुई है. वह पूर्व प्रधान के घर पर खाना पकाने व चौका बर्तन करने का काम करती थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उसके शरीर पर चोट, गले पर दुपट्टा व रस्सी से कसे जाने का निशान मिला है। सूचना पर तत्काल पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बड़ेरिया लालापुर निवासी 17 वर्षीय बैजनाथ विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या करने व शव छिपाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस के जांच में आशनाई में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ में जुटी है। बाहर गए थे फैमिली मेंबर्स


महावीर छपरा निवासी पूर्व प्रधान शिवप्रकाश शाही उर्फ बबलू के घर पर गीडा थाना एरिया के शुक्लहिया गांव निवासी सुभाष मद्धेशिया की पुत्री आंचल खाना पकाने व चौका बर्तन का काम करती थी। वह बेलीपार के महावीर छपरा निवासी नाना रामचंद्र मद्धेशिया के घर कई वर्षों से रहती थी। 27 मार्च को बबलू शाही फैमिली मेंबर्स के साथ ससुराल गए हुए थे। आंचल शाम 5 बजे अपने ननिहाल गई और कुछ देर बाद वापस चली गई। पूर्व प्रधान शिव प्रकाश शाही के अनुसार उनके मामा बगल के मकान में दूसरी मंजिल पर रहते हैं। देर शाम करीब 7:30 बजे आंचल घर का सारा काम निपटाकर गेट में ताला बंद कर चॉबी मामा को देकर घर चली गई। बुधवार सुबह जब वह काम पर नहीं आई तो हम लोग खोजने लगे, इस बीच मेरे टिनशेड वाले घर में उसका शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आंचल चार बहन एक भाई में दूसरे नंबर की आंचल चार बहन एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। आंचल की हत्या की खबर पर मां रेखा, बहनोंं, भाई और पिता का रोक रोकर बुरा हाल है। उधर घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने एक ईंट, रस्सी का टुकड़ा और गले में पहने दुपट्टे व जगह-जगह जमीन पर गिरे ब्लड के सैँपल को जांच के लिए सुरक्षित किया है। बताते चलें कि मृतक आंचल का पूरा परिवार महावीर छपरा गांव में ही रहता है। पिता सुभाष मद्धेशिया कबाड़ बिनने व बेचने का काम करते हैं। मृतक अपने माता-पिता के साथ न रहकर अक्सर नाना नानी के घर ही आती जाती थी और पूर्व प्रधान शिव प्रकाश शाही के घर कई वर्षों से काम कर रही थी। मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में आशनाई की आशंका है। आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

Posted By: Inextlive