GORAKHPUR : गोरखपुर ने वेंस्डे को एक नया इतिहास रच दिया. आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लेने वाले क्रांतिकारियों की कुर्बानी को याद करते हुए गोरखपुर ने लगातार 8 घंटे तक हॉकी खेली. रीजनल स्टेडियम में बिना रुके 15 मैच खेले गए जिसमें 17 टीमों के साथ फैंस ने बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया. चीफ गेस्ट पंकज सिंह ने गल्र्स कैटेगरी के चैंपियन स्पोट्र्स कॉलेज ब्लू और ब्वायज कैटेगरी के चैंपियन लक्ष्य एकेडमी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.


सालों बाद दिखा हॉकी का जोशसालों बाद वेंस्डे को हॉकी का पुराना रूप सिटी में नजर आया तो खिलाड़ी और फैंस के बीच पुराना जोश। बालस्वर की ओर से वेंस्डे को रीजनल स्टेडियम में याद करो कुर्बानी वनडे हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें 17 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। 20 मिनट का एक मैच खत्म होते ही दूसरा मैच स्टार्ट हो रहा था। लगातार 8 घंटे तक चले टूर्नामेंट में गल्र्स कैटेगरी का फाइनल स्पोट्र्स कॉलेज ब्लू और स्पोट्र्स कॉलेज ग्रीन के बीच खेला गया, जिसमें स्पोट्र्स कॉलेज ब्लू ने ग्रीन को 1-0 से हरा दिया। ब्वायज कैटेगरी का फाइनल लक्ष्य एकेडमी और अमवा टाइगर्स के बीच खेला गया। लक्ष्य एकेडमी ने मैच 6-3 से जीत लिया। इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, कनकहरि अग्रवाल, बिïट्टू पासवान, हॉकी गुरु इमरान मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive