GORAKHPUR : फेसबुक के बुखार ने यूथ से लेकर एल्डर्स सभी को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. हर कोई अपने अलग मकसद से एफबी का यूज कर रहा है. मगर बडिंग इंजीनियर्स न सिर्फ अपने एंटरटेनमेंट के लिए एफबी का यूज कर रहे हैं बल्कि उन्होंने इसे कॉम्प्टीशन के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म भी बना रखा है. शायद ही कोई ऐसा यूथ हो जो एफबी से न जुड़ा हो जिसे देखते हुए एमएमएमयूटी स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन कॉम्प्टीशन स्टार्ट किया है. बीटेक सिविल एंजीनियरिंग सीई के एनुअल फेस्ट के इस ऑनलाइन कॉम्प्टीशन में खुद के लिए 'लाइक्स' बटोरनी है जिसके बेसिस पर वह विनर डिक्लेयर होंगे.


'लाइक्स' दिलाएंगे 'कैंपस स्टड' एंड 'कैंपस  दिवा' का खिताबसिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स की ओर से ऑर्गेनाइज इस ऑनलाइन कॉम्प्टीशन में मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का कोई भी स्टूडेंट, चाहे वह किसी भी ब्रांच का हो पार्टिसिपेट कर सकता है। इसके लिए एफबी पर 'अवलंबन' नाम का एक पेज भी बनाया गया है। इवेंट कोऑर्डिनेटर शगुन कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए अपनी कोई भी अनऑब्जेक्शनेबल पिक online@avalamban.org पर सेंड करें। अगर इसे ग्रीन सिग्नल मिल जाता है तो इसे 'अवलंबन' के ऑफिशियल पेज पर अपलोड कर दिया जाएगा। एक-एक 'लाइक' है वैल्युएबल


एमएमएमयूटी के स्टूडेंट्स जोकि इस ऑनलाइन इवेंट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं, उनके लिए एक-एक लाइक्स कीमती है। शगुन की मानें तो इसके लिए न तो कोई जज बनाया जाना है और न ही किसी का कोई सोर्स ही चलेगा। यह ऑनलाइन इवेंट एक ओपन सीक्रेट है, जिसकी फोटोग्राफ पर सबसे ज्यादा 'लाइक्स' होगी उसे ही कैंपस स्टड और कैंपस दिवा के खिताब के साथ एक्साइटिंग गिफ्ट्स दिए जाएंगे। ब्वॉयज कैटेगरी के विनर को 'कैंपस स्टड' और गल्र्स कैटेगरी की विनर को 'कैंपस दिवा' चुना जाएगा। ऑलरेडी 107 रजिस्टर्ड

एफबी पर चल रहे 'कैंपस स्टड' और 'कैंपस दिवा' के लिए अब तक टोटल 107 एंट्रीज ऑनलाइन की जा चुकी हैं। शगुन ने बताया कि इसके लिए सैकड़ों एंट्रीज पहुंची थीं, मगर प्रॉपर स्कैनिंग और टीम की हरी झंडी मिलने के बाद 107 फोटोग्राफ को एफबी पेज पर ऑनलाइन कर दिया गया है। एंट्रीज के आने का सिलसिला अब भी जारी है। इसके लिए अवलंबन टीम ने लास्ट डेट 4 फरवरी तय की है। इसके बाद किसी भी एंट्री को एंटरटेन नहीं किया जाएगा। वहीं रांग वे या अनफेयर मींस के थ्रू 'लाइक्सÓ बटोरने की कंडीशन में कंटेस्टेंट को डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा। स्टड में अनुज वहीं डिवा के लिए श्रृंखला टॉप परकैंपस में बेस्ट होने के लिए चल रहे इस कॉम्प्टीशन में 'कैंपस स्टड' के लिए कंटेस्टेंट नंबर 48 अनुज सिंह 921 लाइक्स के साथ अबतक टॉप पर हैं, वहीं गल्र्स कैटेगरी में 633 लाइक्स के साथ श्रृंखला यादव ने 'कैंपस दिवा' के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रखी है। शगुन ने बताया कि इस इवेंट का रिजल्ट 5 फरवरी को रात 9 बजे डिक्लेयर किया जाएगा।

Posted By: Inextlive